कर्नाटक रिजल्टः बादामी सीट पर BJP के श्रीरामलु ने सिद्धारमैया की नाक में किया दम, पर जीत नहीं सके

By खबरीलाल जनार्दन | Published: May 15, 2018 08:30 AM2018-05-15T08:30:27+5:302018-05-15T13:07:39+5:30

Karnataka Election Result: बादामी सीट के पिछले चुनावों में बेहद चौंकाने वाले परिणाम आते रहे हैं। इस बार मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को श्रीरामलु ने कड़ी टक्कर दी पर बढ़त सीएम की।

badami constituency result 2018 Live Update, Highlights and News in Hindi | कर्नाटक रिजल्टः बादामी सीट पर BJP के श्रीरामलु ने सिद्धारमैया की नाक में किया दम, पर जीत नहीं सके

badami constituency result 2018 Live Update, Highlights and News in Hindi

बंगलुरु, 15 मईः कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के परिणामों में बादामी सीट का महत्व बहुत बढ़ गया है। यहां पर वर्तमान मुख्यमंत्री व कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सिद्धारमैया की करारी जंग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज बी श्रीरामलु से चल रही है। श्रीरामलु 60335 वोट से आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन सिद्धारमैया 64022 वोट से विजयी बढ़त बनाए हुए हैं। श्रीरामलु कर्नाटक की बीजेपी के तुरुप के ‌इक्के रेड्डी ब्रदर्स के काफी कारीब हैं। इन्हीं के इशारों पर बीजेपी ने रेड्डी बंधुओं को टिकट दिया था। जनता दल (सेकुलर) के उम्मीदवार हनमंत माविनामरड भी दोनों का खेल बिगाड़ने के लिए पूरा दम लगाए हुए हैं। लेकिन 23067 ही जुटा पाए।

बादामी कर्नाटक की 23वीं विधानसभा सीट है। यह मुंबई कर्नाटक रीजन में आने वाले बागलकोट जिले में आती है। इस सीट पर कुल  2,14,834 मतदाता हैं। इनमें करीब  1,08,524 पुरुष और 1,06,294 महिला मतदाता हैं। इस सीट पर लिंग का अनुपात  97.95 है। जबकि शिक्षा दर  70.71 है। यानी कुल मिलाकर सामाजिक तौर पर यहां के मतदाता जागरूक हैं। ऐसे में इस सीट का परिमाण कर्नाटक के पूरे रिजल्ट को प्रभावित कर रहा है।

इस सीट की सबसे खास बात यह है कि यहां उपचुनाव होने करीब-करीब तय हैं क्योंकि सिद्धारमैया और श्रीरामलु दोनों की ही यह दूसरी सीट है। दोनों की अपनी सीटें चामुंडेश्वरी और मलकाकलुरु हैं। श्ररामलु बेल्लारी सीट से सांसद भी हैं।

बादामी सीट की जंग
पार्टीउम्मीदवार
कांग्रेस सिद्धारमैया 
बीजेपी श्रीरामलु
जेडीएसहनमंत माविनामरड

फिलहाल यह सीट कांग्रेस के पास है। कर्नाटक चुनाव 2013 में कांग्रेस के चिम्मनकल्टी बाईअप्पा ने यह सीट जेडीएस के एमजी मामदपुर को हराया था। हालांकि साल 2008 के रिजल्ट में यहां बीजेपी के एमके पटशेट्टी ने कांग्रेस के एनबी बन्नूर को हराया हराया था।

हालांकि प्रदेश में अंतिम बार चुनाव लोकसभा चुनाव 2014 हुए थे। इसमें बीजेपी के जीपी चंदनगोउंडा ने कांग्रेस के अजय कुमार को करारी मात दी थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
Karnataka assembly election 2018: Badami seat constituency is the main constituency in Karnataka. Bharatiya Janata Party (BJP) B. Sriramulu opposite of Siddaramaiah, the current Chief Minister and Chief minister candidate for Congress.


Web Title: badami constituency result 2018 Live Update, Highlights and News in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे