बादलपुर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: December 28, 2021 15:25 IST2021-12-28T15:25:52+5:302021-12-28T15:25:52+5:30

बादलपुर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया
नोएडा । ग्रेटर नोएडा की बादलपुर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से लूट में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल, नगदी तथा अवैध हथियार बरामद किये हैं।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बादलपुर गांव के पास से संजीव, पुत्र-हरिवंश सिंह तथा इकरार, पुत्र-रफीक को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से लूट में इस्तेमाल होने वाली एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, चाकू तथा लूटी हुई सोने की चेन बेचकर इकट्ठा किये गये 10 हजार रुपये बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गाजियाबाद, नोएडा तथा मेरठ जनपद में लूटपाट की कई वारदातें की है। इन बदमाशों ने मेरठ से एक मोटरसाइकिल लूटने की बात भी स्वीकार की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने अच्छेजा गांव में रहने वाली एक महिला के गले से सोने की चेन भी लूटी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।