लाइव न्यूज़ :

बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार को यौन उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:59 IST

Open in App

रांची, आठ अक्टूबर झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार और एक नाबालिग घरेलू सहायिका के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी सुनील तिवारी की जमानत शुक्रवार को स्वीकार कर ली।

न्यायमूर्ति राजेश कुमार ने तिवारी की जमानत इस शर्त पर मंजूर की कि वह अगले छह माह तक राज्य में न तो प्रवेश करेंगे और न ही यहां निवास करेंगे। अदालत ने साथ ही शर्त लगाई कि तिवारी मामले के जांच अधिकारी को पूर्व में सूचित किए बगैर अपना मोबाइल नंबर भी नहीं बदलेंगे।

अदालत ने आदेश दिया है कि तिवारी झारखंड में तभी प्रवेश कर सकेंगे, जब उन्हें जांच के लिए बुलाया जाएगा।

इससे पूर्व रांची पुलिस ने तिवारी को नाबालिग घरेलू सहायिका के यौन उत्पीड़न के आरोप में उत्तर प्रदेश के इटावा से 12 सितंबर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सीने में दर्द की शिकायत के कारण उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

तिवारी की आदिवासी घरेलू सहायिका ने उनके खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में 16 अगस्त को यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। तिवारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा एससी/एसटी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। तिवारी की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह निचली अदालत द्वारा अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज किए जाने के बाद से ही फरार थे।

तिवारी ने इस मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जिसे निचली अदालत ने खारिज कर दिया था। बाद में उन्होंने उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां कोई फैसला होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अगर मेरा बेटा पाकिस्तान से संबंध रखे, तो मैं उसे अस्वीकार कर दूँगा': हिमंत सरमा का बड़ा दावा

भारतMaharashtra civic polls: 29 नगर निकाय, 2,869 सीट, 3.84 करोड़ मतदाता और 15 जनवरी को मतदान, 23 दिसंबर से नामांकन शुरू, सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों में गठबंधन पर रार

भारतबिहार शीतलहरः पटना में 8वीं तक सभी विद्यालय 26 दिसंबर तक बंद, कक्षा नौवीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक

क्राइम अलर्टफर्जी रिश्तेदार बनकर शादी में जाना और माल पर हाथ साफ करना?, 32 लाख रुपये के 262 ग्राम सोने आभूषण जब्त, चोरी करने में माहिर महिला चोरनी?

कारोबारकचरे से बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन: ग्रेटर नोएडा बनेगा देश का ऊर्जा हब, हर दिन होगा एक टन उत्पादन

भारत अधिक खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनावः 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऐलान, राज और उद्धव ठाकरे कितने सीट पर लड़ेंगे BMC चुनाव

भारतकौन हैं सदानंद डेट? NIA प्रमुख को भेजा गया वापस, संभाल सकते हैं महाराष्ट्र के DGP का पद

भारतVinod Kumar Shukla passes away: प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन

भारतUP: विधानसभा परिसर में सपा विधायकों ने ट्रैक्टर और गन्ने के साथ किया प्रदर्शन

भारतजूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ में खेलों का विकास हमारी प्राथमिकताः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय