बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद सहित कई नेता अजित डोभाल के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे, राम मंदिर निर्माण पर हो सकती है चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 9, 2019 17:47 IST2019-11-09T17:47:07+5:302019-11-09T17:47:07+5:30

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अयोध्या में 2.77 एकड़ की पूरी विवादित जमीन राम लला को दी है। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वसम्मति से आया है।

Baba Ramdev, Swami Parmatmanand others meeting with Ajit Doval After Ayodhya Verdict | बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद सहित कई नेता अजित डोभाल के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे, राम मंदिर निर्माण पर हो सकती है चर्चा

बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद सहित कई नेता अजित डोभाल के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे, राम मंदिर निर्माण पर हो सकती है चर्चा

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के दिल्ली स्थित आवास पर बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में योग गरु बाबा रामदेव, हिन्दू धर्म आचार्य सभा के संयोजक स्वामी परमात्मानंद सहित कई नेता पहुंचे हैं। इस बैठक में राम मंदिर के निर्माण पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा देश के सुरक्षा गतिविधियों पर भी विचार किया जा सकता है। 

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अयोध्या में 2.77 एकड़ की पूरी विवादित जमीन राम लला को दी है। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वसम्मति यानी 5-0 से आया है। वहीं नयी मस्जिद के निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को प्रमुख स्थान पर पांच एकड़ का भूखंड देने का निर्देश दिया है।  

अयोध्या पर फैसला आने के पहले भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजीत भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार और कई अन्य अधिकारी ने बैठक की थी।

Web Title: Baba Ramdev, Swami Parmatmanand others meeting with Ajit Doval After Ayodhya Verdict

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे