एलोपैथी पर विवादित बयान के बाद रामदेव ने शेयर किया आमिर खान का वीडियो, कहा- हिम्मत है तो इनसे लो टक्कर

By विनीत कुमार | Updated: May 30, 2021 09:05 IST2021-05-30T09:03:30+5:302021-05-30T09:05:38+5:30

बाबा रामदेव हाल के दिनों में एलोपैथी को लेकर दिए बयानों को लेकर विवादों में हैं। अपने एक बयान को लेकर वे माफी भी मांग चुके हैं। इसके बाद भी उन्होंने मोर्चा खोल रखा है। रामदेव ने अब आमिर खान का एक वीडियो शेयर किया है।

Baba Ramdev shares Aamir Khan videos after controversial statement on allopathy | एलोपैथी पर विवादित बयान के बाद रामदेव ने शेयर किया आमिर खान का वीडियो, कहा- हिम्मत है तो इनसे लो टक्कर

बाबा रामदेव ने आमिर खान का वीडियो किया शेयर (फाइल फोटो)

Highlightsरामदेव ने आमिर खान के टीवी शो 'सत्यमेव जयते' का एक पुराना वीडियो किया शेयरइस वीडियो में आमिर खान एक डॉक्टर से महंगे इलाज और दवाईयों को लेकर बात कर रहे हैंरामदेव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें।'

एलोपैथी पर हाल में बाबा रामदेव के बयानों पर शुरू हुआ विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) पहले ही नाराजगी जताते हुए नोटिस भेज चुका है। वहीं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल असोसिएशन (FAIMA) ने भी उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। दूसरी ओर डॉक्टरों ने एक जून को रामदेव के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

इन तमाम विवादों के बीच बाबा रामदेव ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के टीवी शो 'सत्यमेव जयते' का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। रामदेव ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'इन मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें।'

दरअसल इस वीडियो में आमिर खान देश में महंगे इलाज और दवाईयों को लेकर बात कर रहे हैं। इसमें जेनेरिक दवा और ब्रांडेड दवा के बीच कीमत के अंतर की भी बात हो रही है।

बता दें कि हालिया विवादों के बीच बाबा रामदेव का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ जिसमें वे कह रहे हैं कि किसी का बाप भी उन्हें अरेस्ट नहीं कर सकता। हालांकि इस बयान को लेकर रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण ने सफाई दी कि ये वीडियो पुराना है। 

इस बीच आईएमए ने अब पश्चिम बंगाल में रामदेव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि हाल में रामदेव ने दावा किया था कि एलोपैथी ‘बेवकूफी भरा विज्ञान' है। रामदेव ने बाद में बयान पर माफी मांगने के साथ 25 सवाल भी आईएमए से पूछ लिए थे। 

रामदेव ने ट्विटर पर एक पत्र साझा करते हुए पूछा था कि एलोपैथी के पास बीपी और उसके कॉप्लीकेशन के लिए स्थायी समाधान क्या है। साथ ही उन्होंने कई और सवाल भी इसमें जोड़े हैं।

रामदेव ने साथ ही पूछा कि टाइप-1,टाइप-2 डायबिटीज, थायराइड जैसी कई बीमारियों को लेकर एलोपैथी में क्या स्थायी समाधान है। ऐसे ही फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस, हेपटाइटिस को क्यों करने के लिए क्या दवाईया हैं।

Web Title: Baba Ramdev shares Aamir Khan videos after controversial statement on allopathy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे