पीओके समेत तीन का भारत में होगा विलय, बाबा रामदेव ने किया दावा- पाकिस्तान के जल्द चार टुकड़े होंगे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 27, 2023 08:14 AM2023-01-27T08:14:03+5:302023-01-27T08:18:43+5:30
सनातन धर्म को शाश्वत सत्य बताते हुए योग गुरु ने कहा कि सनातन परंपरा के धर्म शास्त्रों और महापुरुषों पर लांछन लगाने वाले लोग भारत विरोधी हैं और अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के इशारों पर ऐसे काम कर रहे हैं जिससे भारत अपमानित हो। उन्होंने देशवासियों से ऐसे लोगों का पुरजोर विरोध करने की अपील की।

पीओके समेत तीन का भारत में होगा विलय, बाबा रामदेव ने किया दावा- पाकिस्तान के जल्द चार टुकड़े होंगे
हरिद्वारः अपने बेबाक बयानों से चर्चाओं में रहने वाले स्वामी रामदेव ने गुरुवार को दावा किया कि जल्द ही पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे और उनका भारत में विलय हो जाएगा। योग गुरु ने यह भी कहा कि आने वाले समय में भारत महाशक्ति बनेगा।
पतंजलि योगपीठ में 74 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के बाद मीडियो को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि बहुत जल्दी पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सिंध, बलूचिस्तान, पंजाब और पाक अधिकृत कश्मीर सब अलग राष्ट्र बनेंगे और पाकिस्तान एक अदना सा देश रह जाएगा।’’
पड़ोसी मुल्क के कंगाली की राह पर बढ़ने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा कि उक्त सभी टुकड़ों का भारत में विलय हो जाएगा और भारत महाशक्ति बनेगा। योग गुरु ने कहा कि पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर की हिंदुस्तान के साथ सांस्कृतिक एकरूपता है, इसलिए वे खुद ही भारत में विलय होने का प्रस्ताव देंगे।
योगगुरु ने दावा किया, ‘‘भारत महाशक्ति बनेगा। यह आने वाले समय की पुकार है और ऐसा होने वाला है।’’ रामदेव ने देश की सनातन परंपरा से जुड़े महापुरुषों के अपमान पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि भारत में एक धार्मिक आतंकवाद चल रहा है और सनातन हिंदू धर्म को नीचा दिखाने का प्रयास हो रहा है।
सनातन धर्म को शाश्वत सत्य बताते हुए योग गुरु ने कहा कि सनातन परंपरा के धर्म शास्त्रों और महापुरुषों पर लांछन लगाने वाले लोग भारत विरोधी हैं और अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के इशारों पर ऐसे काम कर रहे हैं जिससे भारत अपमानित हो। उन्होंने देशवासियों से ऐसे लोगों का पुरजोर विरोध करने की अपील की।