UP Elections 2022: 7वें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश यादव ने कहा, आजमगढ़ के लोग भाजपा को भेजेंगे 'सात समुंदर पार'

By रुस्तम राणा | Published: March 5, 2022 04:35 PM2022-03-05T16:35:36+5:302022-03-05T16:54:16+5:30

आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आजमगढ़ के लोग बीजेपी को 'सात समुंदर पार' भेजेंगे।

Azamgarh people will send BJP 'Saat Samundar Paar' in the Seventh phase of UP Assembly polls | UP Elections 2022: 7वें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश यादव ने कहा, आजमगढ़ के लोग भाजपा को भेजेंगे 'सात समुंदर पार'

UP Elections 2022: 7वें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश यादव ने कहा, आजमगढ़ के लोग भाजपा को भेजेंगे 'सात समुंदर पार'

Highlightsप्रचार के आखिरी दिन अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में जनसभा को किया संबोधितसपा नेता ने युवाओं से कहा, हमारी सरकार आने पर निकालेंगे पुलिस भर्तियां

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का सातवां और अंतिम चरण 7 मार्च को होगा। शनिवार को चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव आजमगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा, यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आजमगढ़ के लोग बीजेपी को 'सात समुंदर पार' भेजेंगे। 

अपनी रैली में उन्होंने बेरोजगार युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, जब हमारी सरकार आएगी। पुलिस भर्तियों के साथ, हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सेना में भर्तियां हों। दरअसल, सातवें चरण में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होना है। अंतिम चरण में 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता अपना वोट देकर करेगी। 

चुनाव के सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र जिले में वोटिंग होगी। आजमगढ़ की सीट पर समाजवादी पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। बीते दो दशकों से यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में रही है। लोकसभा चुनाव 2019 में अखिलेश यादव यहां से सांसद भी चुने गए हैं। 

यहां साल 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा 10 में से 9 सीटों पर विजयी रही थी। लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी अपना यह प्रदर्शन दोहरा नहीं सकी थी। लेकिन फिर भी वह 5 सीटें जीतने में कामयाब रही थी।

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने 36 सीटें जीती थीं, जिनमें बीजेपी को 29, अपना दल (एस) को 4, सुभासपा को 3 सीटें मिली थीं। सपा के खाते में 11 सीटें और बसपा ने 6 सीटों में जीत हासिल की थी। जबकि निषाद पार्टी के खाते में एक सीट आई थी।

Web Title: Azamgarh people will send BJP 'Saat Samundar Paar' in the Seventh phase of UP Assembly polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे