आजम खान और उनके पुत्र को अस्पताल से मिली छुटटी

By भाषा | Updated: July 13, 2021 12:28 IST2021-07-13T12:28:29+5:302021-07-13T12:28:29+5:30

Azam Khan and his son discharged from hospital | आजम खान और उनके पुत्र को अस्पताल से मिली छुटटी

आजम खान और उनके पुत्र को अस्पताल से मिली छुटटी

लखनऊ, 13 जुलाई समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान और उनके पुत्र को कोरोना से ठीक हो जाने के बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी ।

मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक नौ मई 2021 को समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आज़म खान (72) और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला खान (30) कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे।

बयान के मुताबिक आज,13 जुलाई की सुबह उनकी व उनके पुत्र की तबियत में सुधार को देखते हुए उनको मेदांता अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, वह और उनके पुत्र अब पूर्णतः स्वस्थ हैं। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि वह अस्पताल में सीतापुर जिला जेल से लाये गए थे।

इस बीच सीतापुर जेल के अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आजम खान और उनके पुत्र को जिला जेल सीतापुर वापस लाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Azam Khan and his son discharged from hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे