आयुष्मान और वाणी ने फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग पूरी की

By भाषा | Updated: December 22, 2020 16:39 IST2020-12-22T16:39:50+5:302020-12-22T16:39:50+5:30

Ayushmann and Vani complete shooting of film 'Chandigarh Kare Aashiqui' | आयुष्मान और वाणी ने फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग पूरी की

आयुष्मान और वाणी ने फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग पूरी की

मुम्बई, 22 दिसम्बर अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री वाणी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है और इसका निर्माण ‘टी-सीरिज’ और ‘गाय इन द स्काई पिक्चर्स’ के बैनर तले किया गया है।

चंडीगढ़ में कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के बीच अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी और करीब 48 दिन में शूटिंग पूरी कर ली गई।

‘टी-सीरिज’ के भूषण कुमार ने बताया कि शूटिंग के दौरान सुरक्षा संबंधी सभी एहतियात बरते गए।

कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘ इससे फिल्म उद्योग में कार्यरत लोगों को भी वापस काम पर लौटने का मौका मिला। हम खुश हैं कि हमारे प्रयास सफल रहे।’’

‘गाय इन द स्काई पिक्चर्स’ की प्रज्ञा कपूर ने भी कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दिए गए सहयोग के लिए वह पूरी टीम की आभारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ayushmann and Vani complete shooting of film 'Chandigarh Kare Aashiqui'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे