लाइव न्यूज़ :

आयुष्मान भारत योजनाः दिल्ली, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के लोग लाभ से वंचित

By भाषा | Updated: February 4, 2020 15:42 IST

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल में एक सवाल के जवाब में बताया, ‘‘जो चार राज्य इस योजना के हिस्सा नहीं बने हैं उनमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देस्वास्थ्य मंत्रियों से बात करके इस योजना में शामिल होने का बार बार अनुरोध किया है।दिल्ली सहित इन चारों राज्यों के लाखों गरीब लोग इस योजना के लाभ से वंचित हैं।

कम आय वर्ग के मरीजों को सस्ती और बेहतर चिकित्सा सुविधायें मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गई केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिल्ली, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के गरीब मरीजों को नहीं मिल पा रहा है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल में एक सवाल के जवाब में बताया, ‘‘जो चार राज्य इस योजना के हिस्सा नहीं बने हैं उनमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना शामिल हैं।

मैंने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों से बात करके इस योजना में शामिल होने का बार बार अनुरोध किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के गरीब लोगों के लिये यह दुर्भाग्य की बात है। दिल्ली सहित इन चारों राज्यों के लाखों गरीब लोग इस योजना के लाभ से वंचित हैं। हमारी इन चार राज्य सरकारों से अपील है कि वे व्यापक जनहित में इस योजना का हिस्सा बनें।’’

इस योजना को नहीं अपनाने वाले राज्यों में स्थानीय निकायों के माध्यम से आयुष्मान योजना का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के विकल्प को अपनाने से जुड़े एक पूरक प्रश्न के जवाब में डा. हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘मौजूदा व्यवस्था में आयुष्मान योजना को सभी राज्यों में राज्य सरकारों के माध्यम से ही लागू करने का प्रावधान है।

राज्य सरकार को दरकिनार कर नगर निगमों के द्वारा इस योजना को किसी राज्य में लागू करने जैसे विकल्प फिलहाल विचाराधीन नहीं है। इस तरह के विकल्प अपनाने की संभावनाओं के बारे में हम जरूर पता कर सकते हैं कि क्या यह तकनीकी तौर पर संभव है या नहीं।’’

उन्होंने बताया कि इस योजना का हिस्सा नहीं बनने वाले चारों राज्यों में संभावित पात्र लाभार्थियों की संख्या कुल लाभार्थियों का 20 प्रतिशत है। दो बड़े राज्य पंजाब और राजस्थान ने इस योजना को 2019 के अंत में स्वीकार किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने स्पष्ट किया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने वाली प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुरु होने के बाद पिछले 16 महीनों के दौरान बीमा की औसत वार्षिक प्रीमियम राशि 800 रुपये प्रति परिवार है।

योजना के शुरू होने के समय प्रीमियम राशि 1052 रुपये होने का अनुमान लगाया गया था। डा. हर्षवर्धन ने बताया कि इस योजना में अनियमितताओं पर निगरानी के लिये आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सहित अन्य सभी तकनीकों की मदद ली जा रही है जिससे योजना का लाभ संभावित लाभार्थियों को मिले। उन्होंने बताया कि 2011 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर आयुष्मान योजना में 10.74 करोड़ परिवारों को संभावित लाभार्थी के रूप में चिन्हित किया है।

इस योजना में संभावित लाभार्थियों की संख्या के अनुपात में ही राज्यों को वित्तीय कोष आवंटित किया गया है। योजना के तहत अब तक 80 लाख से ज्यादा मरीज लाभ उठा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस योजना में अब तक लगभग 12.21 करोड़ लाभार्थियों के हेल्थ कार्ड बनाए जा चुके हैं। सभी संभावित लाभार्थियों को योजना के दायरे में लाने के हरसंभव उपाय किये जा रहे हैं। 

टॅग्स :संसद बजट सत्रसंसदजन आरोग्‍य योजनानरेंद्र मोदीदिल्लीतेलंगानाओड़िसापश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत