दिल्ली में आयुष अस्पतालों ने कोविड-19 मरीजों को ठीक होने में मदद की: जैन

By भाषा | Updated: October 4, 2021 21:39 IST2021-10-04T21:39:24+5:302021-10-04T21:39:24+5:30

AYUSH hospitals in Delhi helped COVID-19 patients recover: Jain | दिल्ली में आयुष अस्पतालों ने कोविड-19 मरीजों को ठीक होने में मदद की: जैन

दिल्ली में आयुष अस्पतालों ने कोविड-19 मरीजों को ठीक होने में मदद की: जैन

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि कोविड​​​​-19 मामलों की बढ़ोतरी के समय दिल्ली के तीन आयुष अस्पतालों ने कोरोना वायरस रोगियों की सेवा की और चिकित्सकीय वातावरण प्रदान करके उन्हें ठीक होने में मदद की।

जैन स्वतंत्रता के 75वें वर्ष और होम्योपैथी के 225वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान, तीन आयुष अस्पतालों – चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान, नेहरू होम्योपैथिक अस्पताल एवं आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज एवं अस्पताल – ने कोरोना वायरस रोगियों का इलाज किया।

उन्होंने कहा, ‘‘इन अस्पतालों ने कोविड रोगियों के इलाज में उत्कृष्ट परिणाम प्रदर्शित किये। यह न केवल चिकित्सा उपचार के कारण हुआ है, बल्कि उनके उपचार के माहौल से भी हुआ है, जिससे रोगी की संतुष्टि को बढ़ाने में मदद मिली।’’

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि होम्योपैथी और चिकित्सा की आयुष प्रणाली लोगों को बिना किसी दुष्प्रभाव के विभिन्न बीमारियों से ठीक करने में मदद कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि ‘बोर्ड ऑफ होम्योपैथिक सिस्टम ऑफ मेडिसिन’ ने घोषणा की कि वह होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण, सेमिनार और अन्य गतिविधियों का आयोजन करेगा, जो अगले साल तक चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AYUSH hospitals in Delhi helped COVID-19 patients recover: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे