कोविड ड्यूटी के लिए नियुक्त किये गये आयुष डॉक्टरों को नहीं मिली अबतक तनख्वाह: सांसद इम्तियाज जलील

By भाषा | Published: June 15, 2021 09:08 PM2021-06-15T21:08:10+5:302021-06-15T21:08:10+5:30

Ayush doctors appointed for Kovid duty have not yet received salary: MP Imtiaz Jaleel | कोविड ड्यूटी के लिए नियुक्त किये गये आयुष डॉक्टरों को नहीं मिली अबतक तनख्वाह: सांसद इम्तियाज जलील

कोविड ड्यूटी के लिए नियुक्त किये गये आयुष डॉक्टरों को नहीं मिली अबतक तनख्वाह: सांसद इम्तियाज जलील

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 14 जून स्थानीय सांसद इम्तियाज जलील ने मंगलवार को दावा किया कि इस शहर में कोविड-19 पृथकवास केंद्रों, कोविड देखभाल केंद्रों एवं टीकाकरण केंद्रों पर इस साल मार्च में ड्यूटी के लिए नियुक्त किये गये आयुष चिकित्सकों को अबतक तनख्वाह का भुगतान नहीं किया गया है।

नगर प्रशासन को भेजे एक पत्र में एआईएमआईएम नेता ने कहा कि ये डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी 16 मार्च, 2021 को सरकार द्वारा नियुक्त किये गये थे , लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिला है जबकि वे इस महामारी के दौर में अनथक काम कर रहे हैं। उन्होंने मांग की उनका बकाया तत्काल जारी किया जाना चाहिए।

आयुष चिकित्सकों के अंतर्गत आयुर्वेद एवं यूनानी मेडिसिन जैसी अन्य चिकित्सा शाखाओं के पेशेवर आते हैं। निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीता पाडलकर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि 100 से अधिक डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी महामारी कार्य के लिए नियुक्त किये गये थे। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने कोष मंजूर कर दिया है। उनकी तनख्वाह शायद आज ही उन्हें दे दी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ayush doctors appointed for Kovid duty have not yet received salary: MP Imtiaz Jaleel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे