लाइव न्यूज़ :

अयोध्या में प्रमुख स्थान पर मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन तलाशना योगी सरकार के लिए है टेढ़ी खीर

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 10, 2019 14:17 IST

Ayodhya Verdict: योगी सरकार के सामने 14 कोसी परिक्रमा को लेकर भी सवाल खड़ा है। बीजेपी चाहती है कि दोनों समुदायों के बीच किसी भी तरह का कोई विवाद न हो इसलिए 14 कोसी परिक्रमा के बाहर ही मस्जिद बनाई जानी चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देअयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।, कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि केन्द्र सरकार सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन प्रमुख स्थान पर आवंटित करे।

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। दरअसल, कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि केन्द्र सरकार सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन प्रमुख स्थान पर आवंटित करे। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के पास बड़ी चुनौती है।

समाचार वेबसाइट नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, योगी आदित्यनाथ सरकार को अयोध्य में प्रमुख स्थान पर पांच एक जमीन देना मुश्किल हो सकता है क्योंकि शहर में घनी बसी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरयू के इस पार जमीन का आवंटन संभवत: नहीं हो सकेगा या तो केंद्र सरकार अपनी 67 एकड़ अधिगृहीत जमीन में से 5 एकड़ देगी।

कहा गया है कि योगी सरकार के सामने 14 कोसी परिक्रमा को लेकर भी सवाल खड़ा है। बीजेपी चाहती है कि दोनों समुदायों के बीच किसी भी तरह का कोई विवाद न हो इसलिए 14 कोसी परिक्रमा के बाहर ही मस्जिद बनाई जानी चाहिए। सरकार सुन्नी वक्फ बोर्ड को फैजाबाद हाईवे पर जमीन आवंटित कर सकती है। बता दें यूपी सरकार ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था। अब जिले में कहीं भी प्रमुख जगह जमीन आवंटित की जा सकती है।    

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार (09 नवंबर) को अयोध्या विवाद पर अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला सुनाते हुए  राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया। इसके अलावा कोर्ट ने केन्द्र सरकार को आदेश दिया कि वह सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन उपयुक्त जगह पर आवंटित करे। 

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने भारतीय इतिहास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण इस व्यवस्था के साथ ही करीब 130 साल से चले आ रहे इस संवेदनशील विवाद का पटाक्षेप कर दिया। सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल थे। पीठ ने कहा कि 2.77 एकड़ की विवादित भूमि का अधिकार राम लला की मूर्ति को सौंप दिया जाए, हालांकि इसका कब्जा केन्द्र सरकार के रिसीवर के पास ही रहेगा। 

संविधान पीठ ने 2.77 एकड़ विवादित भूमि तीन पक्षकारों- सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला विराजमान- के बीच बराबर बराबर बांटने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सितंबर, 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर 16 अक्टूबर को सुनवाई पूरी की थी। इसके बाद कोर्ट ने नौ नवंबर को अपना ऐतिहासि फैसला सुनाया। 

टॅग्स :अयोध्या फ़ैसलाअयोध्या विवादराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामलायोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारतयूपी में अब जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में मान्य नहीं होगा आधार कार्ड, शासन ने सभी विभागों को दिया निर्देश, सपा ने जताई आपत्ति

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत