अयोध्याः सरयू में स्नान करते वक्त डूबने से छह लोगों की मौत, अन्य लोगों को तलाशने के लिए चलाया जा रहा है अभियान

By अभिषेक पारीक | Updated: July 9, 2021 20:27 IST2021-07-09T20:08:00+5:302021-07-09T20:27:08+5:30

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करने के लिए नदी में उतरे एक ही परिवार के साथ बड़ा हादसा पेश आया है। परिवार के 12 लोग तेज धारा की चपेट में आ गए।

Ayodhya: Six people of a family died due to drowning while bathing in Saryu river | अयोध्याः सरयू में स्नान करते वक्त डूबने से छह लोगों की मौत, अन्य लोगों को तलाशने के लिए चलाया जा रहा है अभियान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsअयोध्या में सरयू नदी में स्नान करने के लिए उतरे छह लोगों की डूबने से मौत हो गई। सरयू नदी के गुप्तार घाट पर स्नान के लिए पहुंचे चार परिवारों के लोग तेज धारा में फंस गए। परिवार आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के रहने वाले है।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करने के लिए नदी में उतरे चार परिवारों के साथ बड़ा हादसा पेश आया है। इन परिवारों के 15 लोग तेज धारा की चपेट में आ गए। जिसके चलते डूबने से छह लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के शवों को निकाल लिया गया है। वहीं परिवार के तीन अन्य लोगों को बचा लिया गया। फिलहाल अन्य सदस्य लापता हैं। बचाव अभियान में सेना का दल भी जुटा है। 

यह हादसा उस वक्त हुआ जब अयोध्या के गुप्तार घाट पर यह परिवार स्नान के लिए पहुंचे। हादसे में जिन तीन लोगों को बचाया गया है, उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस और स्थानीय गोताखोर लापता लोगों की तलाश और बचाव अभियान में जुटे हैं। 

परिवार आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के रहने वाले है। बताया जा रहा है आगरा के इन चारों परिवारों के लोग शुक्रवार सुबह चार परिवार के सदस्य अयोध्या पहुंचे थे।

मंदिरों में दर्शन के बाद सभी लोग स्टीमर के जरिये गुप्तार घाट घूमने पहुंचे। यहां से पैदल घूमते हुए करीब दो सौ मीटर दूर बने जमथरा घाट पहुंचे। इसी दौरान तेज बहाव में चार महिलाएं बहने लगीं। जिन्हें बचाने की कोशिश में इन परिवारों के अन्य लोग भी बहने लगे। हालांकि इसी दौरान छह वर्षीय धैर्या सहित तीन लोग बाहर आ गए। 

मौके पर चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय नाविक और श्रद्धालु मौके पर पहुंचे। सूचना में बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि सेना और एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में जुटी है। अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा का कहना है कि अन्य लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

Web Title: Ayodhya: Six people of a family died due to drowning while bathing in Saryu river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे