राम मंदिर बाबरी मस्जिद मुकदमा: वक्फ बोर्ड के वकील ने अदालत में फाड़ा नक्शा, किताब के लेखक ने मीडिया के सामने रखी अपनी बात
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 16, 2019 14:41 IST2019-10-16T14:41:47+5:302019-10-16T14:41:47+5:30
Ayodhya Ram Temple-Babri Masjid land case Updates News: सीजेआई ने इसपर नाराजगी जाहिर की है। मालूम हो कि बुधवार (16 अक्टूबर) को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले की सुनवाई का आखिरी दिन है।

Ayodhya Ram Temple-Babri Masjid land case Updates news: ramjanmbhumi Map Torn by advocate rajeev dhawan in sc book writer kishor kumar says
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार (16 अक्टूबर) को राम मंदिर बाबरी मस्जिद मुकदमे पर सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान हिंदू महासभा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में किशोर कुणाल की किताब में छपे नक्शे को पेश किया। इस पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कोर्ट में किताब में छपे नक्शे को फाड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने इस नक्शे के पांच टुकड़े कर दिए। इस पर किताब के लेखक किशोर कुणाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा कि उन्होंने आर्किटेक्ट की मदद से रामजन्मभूमि का नक्शा तैयार किया गया था।
किशोर कुणाल ने कहा कि अयोध्या का कण-कण पावन है। वहीं, सीजेआई ने इसपर नाराजगी जाहिर की है। मालूम हो कि बुधवार (16 अक्टूबर) को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले की सुनवाई का आखिरी दिन है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि आज शाम पांच बजे तक बहस पूरी कर ली जाएगी। मंगलवार को 39वें दिन इस मामले की सुनवाई करते हुए सीजेआई रंजन गोगोई ने इस बात के संकेत दिए थे।
खबर लिखे जाने तक अयोध्या केस की सुनवाई लंच के लिए रुक गई है। बताया जा रहा है कि ब्रेक के बाद कभी भी सुनवाई खत्म हो सकती है। जानें की सुनवाई में अब तक का पूरा घटनाक्रम...
- 40वें दिन इस मामले की सुनवाई शुरू होने के बाद मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि आज हर हाल में सुनवाई पूरी करनी है।
- सुनवाई शुरू के बाद एक वकील ने एक्स्ट्रा समय मांगा। जिसपर चीफ जस्टिस गोगोई ने स्पष्ट कर दिया कि आज शाम 5 बजे अयोध्या मामले की सुनवाई खत्म हो जाएगी।
- हिंदू महासभा के एक वकील ने मामले में हस्तक्षेप की अपील की तो चीफ जस्टिस ने अपील खारिज कर दी। उन्होंने कहा कि बहुत हो चुका।
- सबसे पहले मुस्लिम पक्ष के वकील ने अपनी दलील पेश की। इसके बाद हिंदू महासभा के वकील को वक्त दिया गया।
- हिंदू महासभा के वकील ने एक किताब में राम मंदिर का नक्शा दिखाया जिसे मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने फाड़ दिया। इस पर सीजेआई नाराज हो गए।
- नक्शा फाड़ने के बाद हिंदू महासभा के वकील और धवन में तीखी बहस हो गई। इससे नाराज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा था जज उठकर चले जाएंगे।
- हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह ने कहा कि पूरे आदर के साथ कहना चाहता हूं कि अदालत का का डेकोरम मैं खराब नहीं कर रहा।
- मुस्लिम पक्ष ने कहा कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार करेगा।
- दोनों पक्षकारों की दलील के बाद मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर दलील पेश की जाएगी और इसके बाद फैसला सुरक्षित कर लिया जाएगा।
- 17 नवंबर को सीजेआई रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं। उससे पहले फैसला आने की उम्मीद है।