Ayodhya Ram Mandir: दिल्ली में 22 जनवरी को 1500 से अधिक आयोजन, बैंड पूरी तरह से बुक, सुबह 4 बजे से बुकिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2024 04:59 PM2024-01-20T16:59:15+5:302024-01-20T17:01:54+5:30

Ayodhya Ram Mandir: चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अध्यक्ष ब्रिजेश गोयल ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन और उससे पहले मंदिरों, सोसाइटी, बाजारों सहित समूची राष्ट्रीय राजधानी में 1,500 से अधिक कार्यक्रम होंगे। 

Ayodhya Ram Mandir Ramlala Pran Pratishtha 1500 events in Delhi on 22nd January bands fully booked people asking from other states | Ayodhya Ram Mandir: दिल्ली में 22 जनवरी को 1500 से अधिक आयोजन, बैंड पूरी तरह से बुक, सुबह 4 बजे से बुकिंग

file photo

Highlightsप्राण प्रतिष्ठा वाले दिन बैंड के सदस्य भगवा रंग की विशेष पोशाक पहनेंगे।शादी के मौसम में आमतौर पर होने वाली बुकिंग की तुलना में कहीं अधिक है।बैंड सभी मांगों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में दिल्ली के मंदिरों में सैकड़ों कार्यक्रमों के आयोजन की योजना के बीच, यहां पारंपरिक बैंड 22 जनवरी के व्यस्त दिन के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, बाजारों और मंदिरों में 1,500 से अधिक ऐसे आयोजन होंगे।

श्रद्धालुओं एवं उत्सव के उत्साह को बढ़ाने के लिए इन कार्यक्रमों के दौरान भक्ति गीत और भजन प्रस्तुत करने के लिए बैंड बुक किए गए हैं। दिल्ली में शादी के मौसम की शुरुआत होने के बीच, प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्सव भी आयोजित किये जा रहे हैं। इसलिए बैंड को बुकिंग के कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं जो शादी के मौसम में आमतौर पर होने वाली बुकिंग की तुलना में कहीं अधिक है।

हालांकि ये बैंड सभी मांगों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। जिया बैंड के मालिक सत्या अनिल थडानी ने कहा, ‘‘इस साल ‘राम बारात’ निकाले जाने के कारण ढोल और बैंड की मांग में काफी वृद्धि देखी गई है। हम अपने दिन की शुरुआत सुबह चार बजे से करेंगे। छोटे और बड़े, दोनों तरह के बैंड इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।’’

थडानी ने कहा कि उन्होंने 21 और 22 जनवरी के अनुरोधों को पूरा करने के लिए बैंड के सदस्यों को छोटी छोटी टीम में बांटा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल बैंड की मांग में 50-60 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।’’ सोमवार को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे।

आमतौर पर विवाह गीत की धुन प्रस्तुत करने वाले बैंड के सदस्य अब भगवान राम की स्तुति में भक्ति गीत बजाने की तैयारी कर रहे हैं। राजधानी बैंड के एक सदस्य ने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण कार्यक्रम के कारण बैंड पूरी तरह से बुक है। हम विशेष धुन का अभ्यास कर रहे हैं। कलाकार लोकप्रिय भजन ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ और आरती के दौरान विशेष ढोल बजाने की तैयारी कर रहे हैं।’’

प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन बैंड के सदस्य भगवा रंग की विशेष पोशाक पहनेंगे। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अध्यक्ष ब्रिजेश गोयल ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन और उससे पहले मंदिरों, सोसाइटी, बाजारों सहित समूची राष्ट्रीय राजधानी में 1,500 से अधिक कार्यक्रम होंगे। 

English summary :
Ayodhya Ram Mandir Ramlala Pran Pratishtha 1500 events in Delhi on 22nd January bands fully booked people asking from other states


Web Title: Ayodhya Ram Mandir Ramlala Pran Pratishtha 1500 events in Delhi on 22nd January bands fully booked people asking from other states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे