अयोध्या केस में सुन्नी वफ्क बोर्ड के वकील राजीव धवन की विवादित बयान पर सफाई, 'मेरा मतलब सभी हिंदुओं से नहीं संघ से है'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 28, 2019 01:29 IST2019-11-28T01:29:46+5:302019-11-28T01:29:46+5:30

Rajeev Dhavan: अयोध्या मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने अपने विवादित बयान को लेकर सफाई दी है

Ayodhya Case: Sunni Waqf Board lawyer Rajeev Dhavan clarifies his Hindus disturb peace statement | अयोध्या केस में सुन्नी वफ्क बोर्ड के वकील राजीव धवन की विवादित बयान पर सफाई, 'मेरा मतलब सभी हिंदुओं से नहीं संघ से है'

राजीव धवन ने अपने विवादित बयान को लेकर दी सफाई

Highlightsराजीव धवन ने एक इंटरव्यू में कहा था, हिंदू बिगाड़ते हैं देश में शांति का माहौलधवन ने कहा कि उनका मतलब सभी हिंदुओं से नहीं है बल्कि संघ परिवार से है

अयोध्या मामले में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने अपने 'हिंदू ही शांति और सौहार्द बिगाड़ते हैं' के बयान पर मचे बवाल पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ये बात सभी हिंदुओं के संदर्भ में नहीं कही थी बल्कि इसका मतलब संघ परिवार से है।

राजीव धवन ने बुधवार को एक टीवी इंटरव्यू में कहा था, 'मुस्लिम कभी देश में सौहार्द बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार नहीं रहे हैं बल्कि हिंदू हमेशा ऐसा करते हैं।'

राजीव धवन की विवादित बयान पर सफाई

एएनएआई के मुताबिक, अपने इस बयान पर विवाद खड़ा होने के बाद राजीव धवन ने इस पर सफाई देते हुए कहा, 'यह टेलीविजन की शरारत है। जब मैं हिंदुओं की बात करता हूं, तो मैं आम हिंदुओं के बारे में बात नहीं कर रहा हूं।'

धवन ने कहा, 'जब इस संदर्भ में हिंदू शब्द का प्रयोग किया जाता है तो बाबरी मस्जिद के संबंध में इसका मतलब 'संघ परिवार' है। कोर्ट में मैने कहा था कि जिन लोगों ने बाबरी मस्जिद तोड़ा, वे हिंदू तालिबान थे। मैं संघ परिवार के उस धड़े के बारे में बात कर रहा हूं, जो हिंसा और लिचिंग को समर्पित हैं।' 

अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद केस में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान हिंदू महासभा के वकील के द्वारा पेश एक नक्शे को फाड़ दिया था।

Web Title: Ayodhya Case: Sunni Waqf Board lawyer Rajeev Dhavan clarifies his Hindus disturb peace statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे