गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल परेड कल, नई दिल्ली की तरफ जाने से बचें

By भाषा | Updated: January 22, 2019 08:39 IST2019-01-22T08:39:33+5:302019-01-22T08:39:33+5:30

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी परामर्श के अनुसार, रिहर्सल उसी रास्ते पर होगा जिस पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत सुबह 9:30 बजे विजय चौक से होगी और यह लाल किला तक जाएगा।

Avoid going to New Delhi today for the full dress rehearsal parade for the Republic Day celebrations. | गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल परेड कल, नई दिल्ली की तरफ जाने से बचें

representational image

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किया जाएगा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी परामर्श के अनुसार, रिहर्सल उसी रास्ते पर होगा जिस पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत सुबह 9:30 बजे विजय चौक से होगी और यह लाल किला तक जाएगा।

फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए यातायात का पुख्ता इंतजाम किया गया है। परेड के सुचारू संचालन के लिए कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं।

परामर्श में कहा गया कि राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक मंगलवार शाम छह बजे से लेकर परेड का रिहर्सल खत्म होने तक वहां यातायात बंद रहेगा। मंगलवार रात 11 बजे से रिहर्सल खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होगा। सी-हेक्सागॉन-इंडिया गेट पर बुधवार सुबह नौ बजे से परेड के तिलक मार्ग से गुजरने तक यातायात बंद रहेगा।

अन्य कई रास्तों पर भी यातायात बंद रहेगा और कई मार्गों में परिवर्तन किया गया है।

लोगों को सलाह दी गई है कि वे इसी आधार पर अपने कार्यक्रम और रास्ते तय करें।

Web Title: Avoid going to New Delhi today for the full dress rehearsal parade for the Republic Day celebrations.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे