दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में सड़क हादसे में ऑटो रिक्शा चालक की मौत, दो घायल
By भाषा | Updated: November 9, 2020 16:31 IST2020-11-09T16:31:16+5:302020-11-09T16:31:16+5:30

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में सड़क हादसे में ऑटो रिक्शा चालक की मौत, दो घायल
नयी दिल्ली, नौ नवंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक तेज गति कार ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये ।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना रविवार को चिराग दिल्ली फ्लाइओवर के निकट बीआरटी रोड पर हुई।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) परविंदर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये थे ।
उन्होंने बताया कि ऑटोरिक्शा में सवार तीनों लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया । दुर्घटना में जसोला निवासी ऑटो चालक विनोद कुमार को डॉक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया ।
सिंह ने बताया कि पंचशील इनक्लेव के रहने वाले पंकज कुमार एवं अरूण साहू को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
ग्रेटर कैलाश —1 पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा कार चालक सुरेंदर सहलोत को पकड़ लिया गया है । आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।