12 वर्षीय लड़की के बलात्कार और हत्या के मामले की जांच करें प्राधिकारी: असम बाल अधिकार आयोग

By भाषा | Updated: April 24, 2021 23:45 IST2021-04-24T23:45:47+5:302021-04-24T23:45:47+5:30

Authority to investigate case of rape and murder of 12-year-old girl: Assam Child Rights Commission | 12 वर्षीय लड़की के बलात्कार और हत्या के मामले की जांच करें प्राधिकारी: असम बाल अधिकार आयोग

12 वर्षीय लड़की के बलात्कार और हत्या के मामले की जांच करें प्राधिकारी: असम बाल अधिकार आयोग

गुवाहाटी, 24 अप्रैल असम राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नागांव जिला प्रशासन से शनिवार को कहा कि वह 12 वर्षीय लड़की के कथित बलात्कार एवं हत्या के मामले की त्वरित जांच कराए।

आयोग ने नागांव उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा कि इस मामले की त्वरित गति से जांच की जाए ताकि बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, 2012, बाल एवं किशोर श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 और भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं को शामिल करते हुए आरोपपत्र दायर किया जा सके।

पुलिस ने बताया कि लड़की एक घरेलू सहायिका के तौर पर कार्यरत थी और उससे कथित बलात्कार किया गया। उसके गर्भवती होने का पता चलने के बाद उसे कथित रूप से जलाकर उसकी हत्या कर दी गई।

लड़की के अभिभावकों के पहुंचने से पहले ही बृहस्पतिवार को उसका पोस्टमार्टम कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के नियोक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Authority to investigate case of rape and murder of 12-year-old girl: Assam Child Rights Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे