दिल्लीः वायु की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंची, हालात और बिगड़ने की दी चेतावनी

By भाषा | Published: November 6, 2018 10:01 PM2018-11-06T22:01:37+5:302018-11-06T22:01:37+5:30

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 320 के स्तर पर दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। बोर्ड ने कहा कि सोमवार को एक्यूआई 434 के स्तर पर गंभीर श्रेणी में रिकार्ड किया गया था जो इस मौसम का अब तक का सर्वाधिक था।

Authorities Warn Of Deterioration Of Delhi’s Air Quality After Diwali | दिल्लीः वायु की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंची, हालात और बिगड़ने की दी चेतावनी

दिल्लीः वायु की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंची, हालात और बिगड़ने की दी चेतावनी

दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार (6 अक्टूबर) को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी जहां पड़ोसी राज्यों के पराली जलाये जाने वाले क्षेत्रों से लगातार हवा बहकर इधर आ रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए आगाह किया कि इस दिवाली पर पिछले साल की तुलना में कम प्रदूषणकारी पटाखे फोड़े जाने के बाद भी प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ सकता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 320 के स्तर पर दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। बोर्ड ने कहा कि सोमवार को एक्यूआई 434 के स्तर पर गंभीर श्रेणी में रिकार्ड किया गया था जो इस मौसम का अब तक का सर्वाधिक था।

दिल्ली के 25 इलाकों में वायु की गुणवत्ता ‘काफी खराब’ दर्ज की गई जबकि आठ क्षेत्रों में यह ‘खराब’ रही। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुड़गांव में हवा की गुणवत्ता ‘काफी खराब’ दर्ज की गई।

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पीएम2.5 का स्तर 186 और पीएम10 का स्तर 319 दर्ज किया गया। अधिकारी लगातार बने हुए प्रदूषण की वजह हवा की दिशा को बताते हैं जो पंजाब और हरियाणा के उन इलाकों से बह रही है जहां पराली जलाई जाती है। 

केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार दिवाली के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़कर ‘गंभीर और आपात’ श्रेणी में जा सकती है।

Web Title: Authorities Warn Of Deterioration Of Delhi’s Air Quality After Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे