आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

By भाषा | Updated: February 26, 2021 01:41 IST2021-02-26T01:41:21+5:302021-02-26T01:41:21+5:30

Australian High Commissioner met Chief Minister Yogi Adityanath | आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

लखनऊ, 25 फरवरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बृहस्पतिवार को यहां उनके सरकारी आवास पर आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बेरी ओ फैरेल एओ ने भेंट की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उच्चायुक्त को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले लगभग चार वर्षों में प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किये हैं और प्रदेश में निवेश लाने के लिए आकर्षक नीतियां बनायी गयी हैं, जिससे प्रदेश में निवेश करना आसान हो गया है।

एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किये गये प्रयासों से वर्ष 2018 में आयोजित यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट में चार लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

आस्ट्रेलिया और भारत के बीच मधुर संबंध हैं और दोनों देश आपस में आर्थिक साझेदारी बढ़ाने के इच्छुक हैं। इसमें उत्तर प्रदेश और आस्ट्रेलिया शिक्षा के क्षेत्र में इस साझेदारी को आगे बढ़ा सकते हैं।

राज्य सरकार द्वारा हर मण्डल में एक विश्वविद्यालय तथा प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसमें आस्ट्रेलिया के संस्थान इस क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं।

उच्चायुक्त ने कहा कि आस्ट्रेलिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में सड़क और बुनियादी ढांचा, जल संसाधन तथा कौशल विकास क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं। आस्ट्रेलिया राज्य सरकार के सहयोग से प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australian High Commissioner met Chief Minister Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे