बेंगलुरु में नया वाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने का इच्छुक है ऑस्ट्रेलिया

By भाषा | Updated: November 17, 2021 14:45 IST2021-11-17T14:45:39+5:302021-11-17T14:45:39+5:30

Australia keen to set up new consulate in Bengaluru | बेंगलुरु में नया वाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने का इच्छुक है ऑस्ट्रेलिया

बेंगलुरु में नया वाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने का इच्छुक है ऑस्ट्रेलिया

बेंगलुरु, 17 नवंबर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को कहा कि उनका देश बेंगलुरु में एक नया महा वाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने का इच्छुक है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत के नवाचार सृजनकर्ताओं, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वालों और उद्यमियों के अलावा सरकारों के साथ हर स्तर पर अपने संबंध प्रगाढ़ करेगा।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों को जो चीज बांधती है वह वास्तव में मजबूत और स्थायी है। मॉरिसन ने कहा, “आपको बताते हुए मुख्य खुशी हो रही है कि ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु में एक नया महा वाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने की इच्छा रखता है। बेंगलूरु दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होता तकनीकी केंद्र है और हम इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। भारत की यूनिकॉर्न कंपनियों का एक तिहाई यहां है।”

बेंगलूरु टेक सम्मेलन 2021 में अपने वीडियो संदेश में मॉरिसन ने कहा कि बेंगलूरु में ऑस्ट्रेलिया का नया वाणिज्यिक दूतावास भारत के साथ उसके कूटनीतिक संबंधों को और बढ़ाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia keen to set up new consulate in Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे