महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की मीना शेल्के ने शिवसेना के बागी को हराया, औरंगाबाद जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव जीता
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की मीना शेल्के ने औरंगाबाद जिला परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। चुनाव नतीजे दो लोगों के बीच टाई रहने के बाद चुनाव अधिकारी ने चिट के जरिए विजेता की घोषणा की।
दरअसल शुक्रवार को हुए चुनाव के नतीजे टाई रहे थे, जिसके बाद नए तरीके से चुनाव हुए। शेल्के कांग्रेस से हैं और वह कांग्रेस, राकांपा और शिव सेना के बीच हुए गठबंधन महा विकास अघाड़ी की आधिकारिक उम्मीदवार थीं।
शिवसेना के स्थानीय नेता ने दावा किया कि पार्टी की दोगांवकर ने पार्टी को छोड़ कर अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव में दोगांवकर और शेल्के के बीच टाई रहा और दोनों को 30 वोट मिले। इसके बाद लॉटरी के जरिए नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया।
समर्थ मितकर नाम के छात्र से एक चिट उठाने को कहा गया और इस प्रकार से शेल्के को विजयी घोषित किया गया। जिला परिषद के चुनाव अधिकारी भानुदास पाल्वे ने एक बयान में कहा कि भाजपा के लहानू गायकवाड को उपाध्यक्ष चुना गया।