औरंगाबाद जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव, नतीजे दो प्रत्याशियों के बीच टाई, दोनों को 30 वोट मिले, लॉटरी के जरिए विजेता की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2020 20:28 IST2020-01-07T20:22:21+5:302020-01-07T20:28:27+5:30

शिवसेना के स्थानीय नेता ने दावा किया कि पार्टी की दोगांवकर ने पार्टी को छोड़ कर अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव में दोगांवकर और शेल्के के बीच टाई रहा और दोनों को 30 वोट मिले। इसके बाद लॉटरी के जरिए नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया।

Aurangabad Zilla Parishad President Election, election results tie between two candidates, announcement of winner through chit | औरंगाबाद जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव, नतीजे दो प्रत्याशियों के बीच टाई, दोनों को 30 वोट मिले, लॉटरी के जरिए विजेता की घोषणा

शेल्के कांग्रेस से हैं और वह कांग्रेस, राकांपा और शिव सेना के बीच हुए गठबंधन महा विकास अघाड़ी की आधिकारिक उम्मीदवार थीं।

Highlightsसमर्थ मितकर नाम के छात्र से एक चिट उठाने को कहा गया और इस प्रकार से शेल्के को विजयी घोषित किया गया।जिला परिषद के चुनाव अधिकारी भानुदास पाल्वे ने एक बयान में कहा कि भाजपा के लहानू गायकवाड को उपाध्यक्ष चुना गया। 

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की मीना शेल्के ने शिवसेना के बागी को हराया, औरंगाबाद जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव जीता 

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की मीना शेल्के ने औरंगाबाद जिला परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। चुनाव नतीजे दो लोगों के बीच टाई रहने के बाद चुनाव अधिकारी ने चिट के जरिए विजेता की घोषणा की।

दरअसल शुक्रवार को हुए चुनाव के नतीजे टाई रहे थे, जिसके बाद नए तरीके से चुनाव हुए। शेल्के कांग्रेस से हैं और वह कांग्रेस, राकांपा और शिव सेना के बीच हुए गठबंधन महा विकास अघाड़ी की आधिकारिक उम्मीदवार थीं।

शिवसेना के स्थानीय नेता ने दावा किया कि पार्टी की दोगांवकर ने पार्टी को छोड़ कर अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव में दोगांवकर और शेल्के के बीच टाई रहा और दोनों को 30 वोट मिले। इसके बाद लॉटरी के जरिए नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया।

समर्थ मितकर नाम के छात्र से एक चिट उठाने को कहा गया और इस प्रकार से शेल्के को विजयी घोषित किया गया। जिला परिषद के चुनाव अधिकारी भानुदास पाल्वे ने एक बयान में कहा कि भाजपा के लहानू गायकवाड को उपाध्यक्ष चुना गया। 

Web Title: Aurangabad Zilla Parishad President Election, election results tie between two candidates, announcement of winner through chit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे