औरंगाबाद : प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के संक्रमित होने की पुष्टि; स्कूल अस्थाई रूप से बंद

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:04 IST2021-12-23T21:04:30+5:302021-12-23T21:04:30+5:30

Aurangabad: Primary school teacher confirmed to be infected; school temporarily closed | औरंगाबाद : प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के संक्रमित होने की पुष्टि; स्कूल अस्थाई रूप से बंद

औरंगाबाद : प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के संक्रमित होने की पुष्टि; स्कूल अस्थाई रूप से बंद

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 23 दिसंबर जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद औरंगाबाद स्थानीय निकाय ने स्कूल को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है।

औरंगाबाद नगर निगम के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सरस्वती भुवन स्कूल की प्राथमिक विभाग के एक शिक्षक के 21 दिसंबर को संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूल को सोमवार (27 दिसंबर) तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।

नगर निगम के उपायुक्त संतोष टेंगले ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘शिक्षक को हल्के लक्षण हैं और उन्हें गृह पृथकवास में रखा गया है। शिक्षक के संपर्क में आने वालों की प्रशासन ने आरटी-पीसीआर जांच करायी है। एहतियात के रूप में स्कूल को सोमवार तक के लिए बंद किया गया है।’’

शिक्षा अधिकारी रामनाथ थोड़े ने कहा, ‘‘हमने स्कूल से करीब 300 नमूने लिए हैं। रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aurangabad: Primary school teacher confirmed to be infected; school temporarily closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे