विवादों के चलते सुर्खियों में रहने वाले अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और आगरा से बीजेपी सांसद डॉक्टर राम शंकर कठेरिया इस बार एक पुलिसकर्मी को धमकाने के कथित तौर पर धमकाने के आरोप को लेकर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ऑडियो वायरल हो रहा जिसमें सांसद कठेरिया कथित तौर पर आगरा एक दारोगा को धमका रहे हैं। ऑडियो में एक व्यक्ति दरोगा से कह रहा है, "महेश पाल यादव जी, यादव हो गुंडे नहीं ना हो तुम। योगी को चैलेंज करोगे तुम? नौकरी खा जाऊंगा और जेल भेज दूंगा दोबारा बकवास करोगे तुम।" मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दरोगा को धमकाने वाली आवाज बीजेपी सांसद की है।
इसके बाद ऑडियो में एक व्यक्ति से दरोगा को धमकाते हुए कहते हैं, "जिस एससी (अनुसूचित जाति) की तूने पिटाई की है उससे एप्लीकेशन लिख कर कमीशन से तेरे खिलाफ एफआईआर करके जेल भेज दूंगा ऐसे गुंडई दुबारा की तो। वो रो रहा है जिसको डंडा मारा है। कमीशन में लिख कर उससे एप्लीकेशन लिख लें तो जमानत नहीं होगी और नौकरी में कभी प्रमोशन नहीं होगा।"