चंगाई सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन करने की कोशिश, पादरी समेत चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 21, 2021 21:00 IST2021-12-21T21:00:02+5:302021-12-21T21:00:02+5:30

Attempts to convert to religion under the guise of healing meeting, four including the pastor arrested | चंगाई सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन करने की कोशिश, पादरी समेत चार गिरफ्तार

चंगाई सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन करने की कोशिश, पादरी समेत चार गिरफ्तार

जशपुर (छत्तीसगढ़), 21 दिसंबर जशपुर जिले में चंगाई सभा की आड़ में कथित रूप से धर्म परिवर्तन की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने एक पादरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के पसिया गांव में सोमवार को चंगाई सभा की आड़ में कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने पादरी अरुण कुजूर, पास्टर बसंत लकड़ा, पास्टर सलमोन तिग्गा और पास्टर दिनो कुजूर को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई ग्रामीण हरिराम नागवंशी की शिकायत पर की है।

उन्होंने बताया कि नागवंशी ने पुलिस में शिकायत की थी कि इस महीने की 20 तारीख को ईसाई समुदाय के पादरी और पास्टर गांव के दिलीप नागवंशी के घर चंगाई सभा का आयोजन कर ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे।

हरिराम के अनुसार, जब अन्य ग्रामीण दिलीप के घर पहुंचे तब वहां महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 50 लोग एकत्र थे। पादरी और पास्टर वहां मौजूद लोगों से हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कह रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि हरिराम की शिकायत पर पुलिस ने पादरी और तीन पास्टर को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attempts to convert to religion under the guise of healing meeting, four including the pastor arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे