ईडी अधिकारी बन तृणमूल कांग्रेस के सांसद को ठगने की कोशिश, गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 16, 2021 19:11 IST2021-07-16T19:11:05+5:302021-07-16T19:11:05+5:30

ईडी अधिकारी बन तृणमूल कांग्रेस के सांसद को ठगने की कोशिश, गिरफ्तार
कोलकाता, 16 जुलाई कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कथित रूप से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बनकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शांतनु सेन को उनके खिलाफ एजेंसी में दर्ज कई मामलों से निपटने में मदद की पेशकश की और बदले में पैसे मांगे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंदन रॉय (38) को एस्प्लेनेड बस टर्मिनस से बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार किया गया। वह दमदम इलाके का रहने वाला है।
उन्होंने बताया, “सांसद को एक अनजान नंबर से फोन आया। आरोपी ने ईडी अधिकारी बन उन्हें केंद्रीय एजेंसी में दर्ज कई मामलों में मदद की पेशकश की। सेन को संदेह हुआ और उन्होंने लालबाजार में हमारे अधिकारियों से संपर्क किया।”
अधिकारी ने बताया, “शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, हमने नंबर का पता लगाना शुरू किया और उस व्यक्ति के बारे में पता लगाया।”
उन्होंने बताया कि करेया थाने में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने जाल बिछाकर उस व्यक्ति को एस्प्लेनेड इलाके में 12बी बस स्टैंड से पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि राज्यसभा सदस्य को फोन करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल जब्त कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया, “इस व्यक्ति ने इसी तरह कई अन्य लोगों को ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया है। हमने पाया है कि उसके खिलाफ अन्य शिकायतें भी दर्ज हैं।”‘
इससे करीब दो हफ्ते पहले, कोलकाता नगर निगम का संयुक्त आयुक्त बन शहर में फर्जी टीकाकरण शिविर आयोजित करने वाले 28 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया था। इस शिविर में टीएमसी सांसद मिमि चक्रवर्ती समेत कई लोगों को फर्जी टीके लगाए गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।