महाराष्ट्र: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर हमले में शामिल लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई, सीएम ठाकरे ने दिए आदेश
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2022 22:19 IST2022-04-08T22:19:24+5:302022-04-08T22:19:24+5:30
सीएम ठाकरे ने कहा, ‘‘मैंने गृह मंत्री से हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। इस घटना के बाद किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।’’

महाराष्ट्र: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर हमले में शामिल लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई, सीएम ठाकरे ने दिए आदेश
मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पुलिस विभाग को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर ‘‘हमले’’ में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के हड़ताली कर्मचारियों के एक समूह ने कुछ घंटे पहले दक्षिण मुंबई में पवार के घर के बाहर उस समय प्रदर्शन किया था, जब राकांपा प्रमुख घर पर थे।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि ठाकरे ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में ऐसी कोई मिसाल नहीं थी जहां नेताओं और उनके परिवारों को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया गया हो। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने गृह मंत्री से हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। इस घटना के बाद किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने कभी भी हड़ताली कर्मचारियों की वास्तविक मांगों की अनदेखी नहीं की। उन्होंने कहा कि बम्बई उच्च न्यायालय ने भी कर्मचारियों को काम पर वापस लौटने को कहा है।
Attack on senior leader Sharad Pawar's house is highly condemnable. Chief Minister said that he had instructed the Home Minister to take stern action against those who incited or incited violence as well as those who incited it: Chief Minister's Secretariat of Maharashtra
— ANI (@ANI) April 8, 2022
गामदेवी पुलिस ने एसटी कर्मचारी संघ के अधिवक्ता गुणरत्न सदावर्ते को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 120-बी और आईपीसी की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उनके द्वारा महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को उकसाया गया था।
वहीं अपने घर के बाहर MSRTC के विरोध पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को गुमराह किया जा रहा है। एसटी कर्मचारी और हमारा बहुत पुराना रिश्ता है, पिछले 40-50 वर्षों में मैंने उनके साथ कोई सत्र नहीं छोड़ा है। इस बार विरोध को गलत रास्ता दिखाया गया और उसका परिणाम आज की घटना है।