लुधियान में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला

By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:52 IST2021-05-27T20:52:36+5:302021-05-27T20:52:36+5:30

Attack on health workers in Ludhiana | लुधियान में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला

लुधियान में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला

लुधियाना, 27 मई पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लुधियाना के रचिन गांव में बृहस्पतिवार को उस समय हमला किया गया जब वह ग्रामीणों को कोविड-19 की जांच के प्रति जागरूक करने गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकता सूरज मोहम्मद के सिर में चोट आई है और घायल होने के बाद उसे पखोवाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

मोहम्मद ने पुलिस को बताया, ‘‘जब मैं ग्रामीणों को आगे आकर कोविड-19 की जांच कराने के लिए जागरूक कर रहा था तभी जसप्रीत सिंह नामक एक ग्रामीण ने मुझपर ईंट से हमला किया।’’

लुधियाना के उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसी घटना अवांछित थी।

उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो सरकार की कोविड-19 को नियंत्रित करने के प्रयासों को बाधित करने का प्रयास करेंगे।

पुलिस उपाधीक्षक जीएस बैंस ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attack on health workers in Ludhiana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे