रांची में डॉक्टर पर हुआ हमला, मुख्य सचिव ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का दिया आदेश

By भाषा | Published: June 23, 2019 06:09 AM2019-06-23T06:09:05+5:302019-06-23T06:09:05+5:30

मुख्य सचिव डॉ. डी.के. तिवारी ने कहा कि घटना को लेकर अगर स्थानीय थाना के पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने इस संबंध में डीजीपी के. एन. चौबे से बात की और कहा कि राज्य के चिकित्सकों को सुरक्षा दी जाए ताकि वे अपने कर्तव्यों का निष्पादन ठीक से कर सकें।

Attack on doctor in Ranchi principle secretary orders arrest with in 24 hours | रांची में डॉक्टर पर हुआ हमला, मुख्य सचिव ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का दिया आदेश

रांची में डॉक्टर पर हुआ हमला, मुख्य सचिव ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का दिया आदेश

Highlightsमुख्य सचिव ने जिले के पुलिस अधीक्षक को 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। निर्देश दिया है कि वे अपने अपने जिले में ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसकी मुकम्मल व्यवस्था करें।

रांची के कटहल मोड़ स्थित रिंची अस्पताल में एक मरीज की मृत्यु के बाद तोड़फोड़ करने और डॉक्टर पर हमला करने की घटना को शर्मनाक बताते हुए राज्य के मुख्य सचिव ने जिले के पुलिस अधीक्षक को 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

मुख्य सचिव डॉ. डी.के. तिवारी ने कहा कि घटना को लेकर अगर स्थानीय थाना के पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने इस संबंध में डीजीपी के. एन. चौबे से बात की और कहा कि राज्य के चिकित्सकों को सुरक्षा दी जाए ताकि वे अपने कर्तव्यों का निष्पादन ठीक से कर सकें।

उन्होंने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को भी यह निर्देश दिया है कि वे अपने अपने जिले में ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसकी मुकम्मल व्यवस्था करें। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जानी चाहिए। 

Web Title: Attack on doctor in Ranchi principle secretary orders arrest with in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे