पणजी, 16 फरवरी गोवा के मड़गांव शहर के पास मंगलवार को एक बदमाश को प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस निरीक्षक कपिल नायक ने बताया कि हमला, अपहरण समेत कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहने के आरोपी अनवर शेख को फतोरदा में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने गोली मार दी। गोलीबारी में शामिल रहे तीन लोगों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नायक ने बताया, ‘‘शेख को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में संलिप्त दो अन्य लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में आगे जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।