एटीएस ने धर्मांतरण रैकेट गिरोह के एक और सदस्य को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: August 9, 2021 20:35 IST2021-08-09T20:35:24+5:302021-08-09T20:35:24+5:30

ATS arrests one more member of conversion racket gang from Maharashtra | एटीएस ने धर्मांतरण रैकेट गिरोह के एक और सदस्य को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया

एटीएस ने धर्मांतरण रैकेट गिरोह के एक और सदस्य को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया

लखनऊ, नौ अगस्त उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने धर्मांतरण रैकेट में शामिल गिरोह के एक अन्य सदस्य को महाराष्ट्र के यवतमाल से गिरफ्तार किया है।

एटीएस ने सोमवार को यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि डॉ. फराज शाह को रविवार देर रात यवतमाल से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि जून में उत्तर प्रदेश एटीएस ने विदेशी फंडिंग और उनके निर्देशों के जरिए चलाए जा रहे धर्मांतरण रैकेट में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। गिरोह के सदस्य लोगों को कट्टरपंथी बना रहे थे और देश में धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे थे। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत यहां एटीएस पुलिस थाना में मुफ्ती काजी, उमर गौतम और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जुलाई में, अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट से सक्रिय रूप से जुड़े तीन अन्य लोगों को नागपुर, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया था।

विज्ञप्ति के अनुसार नवीनतम गिरफ्तारी डॉ. फ़राज़ की हुई है जो उमर गौतम और उसके गिरोह के अन्‍य सदस्‍यों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर रैकेट चला रहा था। फराज उमर गौतम के अलावा नागपुर से गिरफ्तार तीन अन्‍य लोगों से भी जुड़ा है और बड़ी संख्या में लोगों का धर्म परिवर्तन करने की साजिश में शामिल है। विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से बरामद इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों से प्राप्त डाटा के अवलोकन से पाया गया है कि ये राष्‍ट्र विरोधी कार्यों में शामिल थे और उनका उद्देश्य सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATS arrests one more member of conversion racket gang from Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे