डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी 'अतरंगी रे'

By भाषा | Updated: November 23, 2021 15:31 IST2021-11-23T15:31:31+5:302021-11-23T15:31:31+5:30

'Atrangi Re' to release on Disney Plus Hotstar | डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी 'अतरंगी रे'

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी 'अतरंगी रे'

मुंबई, 23 नवंबर निर्देशक आनंद एल राय ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' डिजिटल स्ट्रीमिंग (ओटीटी) प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

'अतरंगी रे' संगीत से भरपूर एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसकी पटकथा आनंद एल राय के लंबे समय से सहयोगी रहे एवं मित्र हिमांशु शर्मा ने लिखी है। फिल्म में अभिनेता धनुष और अभिनेत्री सारा अली खान अहम भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार फिल्म में एक बेहद खास किरदार में नजर आएंगे।

फिल्मकार आनंद एल राय ने सोशल मीडिया ऐप टि्वटर पर एक पोस्ट में फिल्म के रिलीज होने की घोषणा की और कहा कि फिल्म का ट्रेलर बुधवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा। निर्देशक ने फिल्म के अहम किरदारों की पहली झलक का एक वीडियो भी साझा किया।

आनंद एल राय ने आखिरी बार 2018 में सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म “ज़ीरो“ का निर्देशन किया था।

फिल्म के निर्माताओं ने हालांकि 'अतरंगी रे' की रिलीज की तारीख का एलान नहीं किया है। 'अतरंगी रे' का संगीत दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान ने दिया है जबकि इसके गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

फिल्म का निर्माण भूषण कुमार के नेतृत्व वाली कंपनी टी-सीरीज़ और आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Atrangi Re' to release on Disney Plus Hotstar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे