अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर, झांसी में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

By अंजली चौहान | Published: April 13, 2023 01:08 PM2023-04-13T13:08:00+5:302023-04-13T15:12:41+5:30

अतीक अहमद का बेटा असद अहमद गुरुवार को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है। झांसी में असद के साथ शूटर गुलाम को भी मारा गया है।

Atique Ahmed's son asad atiq ahmad killed in encounter police encounter in Jhansi | अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर, झांसी में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

(photo credit: twitter)

Highlightsअतीक अहमद का बेटा असद मुठभेड़ में मारा गया झांसी में असद के साथ शूटर गुलाम को भी मारा गया है। दोनों पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का आरोप था

झांसी: माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को झांसी में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। असद अहमद पर प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का पुलिस ने दावा किया था, हत्याकांड के बाद से ही अतीक का बेटा असद फरार था।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने असद अहमद के साथ शूटर गुलाम को भी मार गिराया है। दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। 

मुठभेड़ की सूचना देते हुए झांसी के डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृ्त्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। दोनों को विदेशी हथियार के साथ बरामद किया गया है। 

डिप्टी सीएम ने एटीएस को दी बधाई 

यूपी एटीएस द्वारा इस कार्रवाई के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी एटीएस को बधाई दी है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस कार्रवाई के लिए यूपी एसटीएफ को बधाई देता हूं।

उनके द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। यह अपराधियों के लिए संदेश है कि यह नया भारत है। यह यूपी में योगी सरकार है, सत्ता में समाजवादी पार्टी नहीं है जिसने अपराधियों को संरक्षण दिया। 

जानकारी के अनुसार, आज ही प्रयागराज में माफिया से नेता बने अतीक अहमद के कोर्ट में पेशी थी। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पेशी के दौरान जब अदालत की कार्रवाई चल ही रही थी तभी असद के एनकाउंटर की सूचना मिली। इसके बाद अतीक को कोर्ट की कार्रवाई रोक कर अतीक को परिसर से बाहर लाकर पुलिस की गाड़ी में बिठाया गया। 

Web Title: Atique Ahmed's son asad atiq ahmad killed in encounter police encounter in Jhansi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे