सुप्रीम कोर्ट और योगी आदित्यनाथ को भेजी जा रही है अतीक अहमद की चिट्ठी! माफिया के वकील ने किया है खुलासा, जानें पूरा मामला
By विनीत कुमार | Updated: April 18, 2023 14:42 IST2023-04-18T14:39:06+5:302023-04-18T14:42:09+5:30
अतीक अहमद के वकील ने खुलासा किया है कि मारे जा चुके इस माफिया और राजनेता की एक चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजी जा रही है। अतीक ने खुद कहा था अगर उसे कुछ होता है तो इस चिट्ठी को बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट और मुख्यमंत्री के पास भेजा जाए।

सुप्रीम कोर्ट और योगी आदित्यनाथ को भेजी जा रही है अतीक अहमद की चिट्ठी
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की एक चिट्ठी बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास भेजी जा रही है। अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने मंगलवार को इस बात पुष्टि की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार विजय मिश्रा ने बताया, 'अतीक अहमद ने कहा था कि यदि उसके साथ कोई दुर्घटना होती है या हत्या की जाती है तो बंद लिफाफे में एक चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास भेजी जाए।’
अतीक अहमद की चिट्ठी में क्या लिखा है?
विजय मिश्रा ने कहा, ‘वह चिट्ठी न तो मेरे पास है और न ही मेरी ओर से भेजी जा रही है। वह चिट्ठी कहीं और रखी गई थी और किसी और व्यक्ति द्वारा भेजी जा रही है। इस चिट्ठी में क्या लिखा है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।’
गौरतलब है कि शनिवार की रात शाहगंज थानाक्षेत्र में मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के भीतर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह हत्या उस समय की गई जब अतीक और अशरफ पुलिस हिरासत में चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल के भीतर दाखिल हो रहे थे।
मीडिया के कैमरे के सामने जब दोनों भाइयों की हत्या की गई तो उस समय इनके हाथ एक ही साथ हथकड़ी में बंधे हुए थे। इस सनसनीखेज हत्या का वीडियो सोशल मीडिया और टीवी चैनलों के माध्यमों से खूब दखा गया। अतीक को हाल ही में यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से लेकर आई थी।
अतीक के बेटे का झांसी में हुआ था एनकाउंटर
अतीक की हत्या से एक दिन पहले ही उसके बेटे असद को भी झांसी में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में उसके सहयोगी गुलाम के साथ मार गिराया था। उमेश पाल हत्याकांड में असद मोस्ट वांटेड था और गोली चलाते उसके वीडियो भी सीसीटीवी फुटेज के जरिए सामने आए थे। उमेश पाल की दो पुलिस सुरक्षाकर्मी के साथ 24 फरवरी को हत्या कर दी गई थी।
इसी हत्या के मामले में पूछताछ के लिए अतीक को गुजरात से और उसके भाई अशरफ को बरेली की जेल से प्रयागराज लाया गया था।
(भाषा इनपुट)