दिल्ली में दलित बच्ची के परिवार से मिले आठवले, मदद का भरोसा दिलाया

By भाषा | Updated: August 5, 2021 19:39 IST2021-08-05T19:39:10+5:302021-08-05T19:39:10+5:30

Athawale met Dalit girl's family in Delhi, assured help | दिल्ली में दलित बच्ची के परिवार से मिले आठवले, मदद का भरोसा दिलाया

दिल्ली में दलित बच्ची के परिवार से मिले आठवले, मदद का भरोसा दिलाया

नयी दिल्ली, पांच अगस्त केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख रामदास आठवले ने दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या की शिकार दलित बच्ची के परिवार से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोषियों को सजा दिलाने में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

आठवले के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि वह इस हृदयविदारक घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे।

आठवले ने कहा कि अगर घटना में पुलिसकर्मियों की लापरवाही मिलती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और जांच के बाद दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Athawale met Dalit girl's family in Delhi, assured help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे