कोच्चि, 12 अगस्त केरल के त्रिपुनीतुरा शहर में दस दिन तक चलने वाले ‘‘ओणम’’ पर्व की शुरुआत के मौके पर बृहस्पतिवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्सव शुरू हुआ।
त्रिपुनीतुरा के विधायक के. बाबू ने ‘‘अथम’’ दिवस के अवसर पर अथम झंडा फहराया लेकिन अथचमयम जुलूस नहीं निकाला गया। यह एक सांस्कृतिक जुलूस है जिसमें केरल के सभी तरह की लोक कला का प्रदर्शन होता है।
पूर्ववर्ती कोचिन राज की राजधानी के शहर में पिछले वर्ष भी रंगारंग सांस्कृतिक जुलूस नहीं निकला था, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण लोगों ने घरों के अंदर ही अथम त्योहार मनाया।
त्रिपुनीतुरा में 2018 और 2019 में अथचमयम जुलूस विनाशकारी बाढ़ के कारण प्रभावित रहा।
महाराजाओं के जमाने में कोच्चि महाराज त्रिपुनीतुरा से त्रिकाकारा के वामनमूर्ति मंदिर तक निकाले जाने वाले जुलूस में शामिल होते थे।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, राजा महाबली के स्वागत में इस त्योहार का आयोजन होता है और माना जाता है कि ओणम पर्व के दौरान उनकी आत्मा केरल आती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।