अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्राः पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद, यहां देखें पूरा रूट

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 17, 2018 09:48 IST2018-08-17T09:48:51+5:302018-08-17T09:48:51+5:30

अटल जी का पार्थिव शरीर सुबह 9 बजे कृष्णा मेनन स्थित उनके आवास से बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा। यहां दोपहर 1.30 बजे तक उन्हें अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उसके बाद स्मृति स्थल ले जाकर उनका अंतिम संस्कार होगा।

Atal Bihari Vajpayee Funeral 5 lakh people expected to attend, here is the complete route | अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्राः पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद, यहां देखें पूरा रूट

अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्राः पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद, यहां देखें पूरा रूट

नई दिल्ली, 17 अगस्तः भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम प्रणाम देने के लिए पांच लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिए 25 सड़कों से यातायात रोक दिया गया है और 20 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। अटल जी का पार्थिव शरीर सुबह 9 बजे कृष्णा मेनन स्थित उनके आवास से बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा। यहां दोपहर 1.30 बजे तक उन्हें अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उसके बाद स्मृति स्थल ले जाकर उनका अंतिम संस्कार होगा। सुबह आठ बजे से कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मान सिंह रोड, भगवान दास रोड, शाहजहां रोड एवं सिकंदरा रोड आम लोगों के यातायात के लिए बंद हैं। यातायात पुलिस ने कहा कि डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, बीएसजी मार्ग (तिलक ब्रिज से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट) भी बंद रहेंगे।

आवास से बीजेपी मुख्यालय का रूट:-

बीजेपी मुख्यालय से स्मृति स्थल का रूट:-

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर एम्स में निधन हो गया। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने गुरुवार शाम में मेडिकल बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। इनके निधन की खबर के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट के लिए लिए पढ़ते रहिए Lokmatnews.in

Web Title: Atal Bihari Vajpayee Funeral 5 lakh people expected to attend, here is the complete route

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे