पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथी, राष्ट्रपति, पीएम मोदी व शाह सहित बीजेपी के कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2019 07:48 IST2019-08-16T07:48:49+5:302019-08-16T07:48:49+5:30

Atal Bihari Vajpayee first death anniversary: साल 2015 में भारत सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी को देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया। लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया।

Atal Bihari Vajpayee first death anniversary pm modi amit shah Ram Nath Kovind pays tribute | पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथी, राष्ट्रपति, पीएम मोदी व शाह सहित बीजेपी के कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथी, राष्ट्रपति, पीएम मोदी व शाह सहित बीजेपी के कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पिछले साल 2018 में 16 अगस्त को निधन हुआ था। गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया।

'भारत रत्न' और पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है। इस अवसर पर बीजेपी की पार्टी की ओर से वाजपेयी के स्मारक सदैव अटल पर लोग  श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। इसके अलावा  पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेता शामिल हैं। अटल बिहार वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य और पोती निहारिका ने भी स्मृति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि पर अटल स्मृति में सबुह सात बजे से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में जेल गये। युवावस्था में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े गये। आजादी के बाद 1957 में लोक सभा चुनाव जीतकर संसद पहुँचे। 1977 में जनता पार्टी सरकार में देश के विदेश मंत्री रहे। 1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने हालाँकि 13 दिनों बाद ही उनकी सरकार गिर गयी। 1998 में दोबारा पीएम बने लेकिन 13 महीनों बाद ही उन्हें पद छोड़ना पड़ा। अटल बिहारी वाजपेयी 1999 में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने और अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी पीएम बने। 

साल 2004 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ी लेकिन उसे हार मिली। साल 2005 में खराब स्वास्थ्य के कारण अटल बिहारी वाजपेयी ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली। अपने छह दशक लम्बे राजनीतिक जीवन में अटल बिहारी वाजपेयी 10 बार लोक सभा सांसद और दो बार राज्य सभा सांसद रहे। साल 2015 में भारत सरकार ने उन्हें देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया। लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया।

Web Title: Atal Bihari Vajpayee first death anniversary pm modi amit shah Ram Nath Kovind pays tribute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे