गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान अलग-अलग चार राज्यों में हुई दुर्घटना, इस घटना में 16 लोग मारे गए

By दीप्ती कुमारी | Published: September 20, 2021 09:15 AM2021-09-20T09:15:15+5:302021-09-20T09:22:16+5:30

गणेश पूजा के दौरान पूरे भारत में अलग और खास उत्साह देखने को मिलता है लेकिन विसर्जन के दौरान अलग-अलग चार राज्यों में 16 लोगों की मौत हो गई ।

At least 16 deaths reported in 4 states during Ganesh idol immersions in up mp maharashtra and rajasthan | गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान अलग-अलग चार राज्यों में हुई दुर्घटना, इस घटना में 16 लोग मारे गए

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsगणेश पूजा के दौरान अलग-अलग चार राज्यों में 16 लोगों की विसर्जन के दौरान मौतराजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में हुई मौतपुलिस ने कहा कि सभी मौत मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई है

मुंबई :   देश के चार राज्यों में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई । गणेश चतुर्थी उत्सव के अंतिम दिन मध्य प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि उत्तर प्रदेश में राजस्थान में दो और महाराष्ट्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई ।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में विसर्जन समारोह के दौरान कल्याणी नदी में फिसलने से एक महिला और उसके दो बेटों समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई । सादातगंज मोहल्ले के निवासी नारायण धर पांडे (58) ने अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की थी । पुलिस अधीक्षक (एसपी) यमुना प्रसाद ने कहा कि वह और उनके पड़ोसी मूर्ति को कल्याणी नदी में विसर्जित करने गए थे, जो लगातार बारिश के कारण उफन गई थी, जब दुर्घटना हुई ।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नारायण धर पांडे के अलावा अन्य मृतक व्यक्तियों की पहचान धर्मेंद्र पांडे (20), मुन्नी देवी (62) और उनके दो बेटों सूरज पटवा (18) और नीलेश (35) के रूप में हुई । इस बीच गाजियाबाद के छोटा हरिद्वार में विसर्जन के दौरान तालाब में गिरने के बाद दो लड़कों को एनडीआरएफ की टीम ने बचाया । क्षेत्र में कुल चार लोगों को बचाया गया ।

अलग-अलग घटनाओं में, मध्य प्रदेश के भिंड, राजगढ़ और सतना जिलों में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नौ से 17 वर्ष की आयु के कम से कम आठ लड़कों की मौत हो गई । उनमें से सात एक तालाब में डूब गए, जबकि एक शख्स की  कुएं में गिरने से मौत हो गई ।

भिंड जिले के वनखंडेश्वर तालाब में रविवार दोपहर 11 से 14 वर्ष की आयु के चार बच्चे डूब गए । भिंड के पुलिस उप-मंडल अधिकारी (एसडीओपी) राजेश राठौर ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना तब हुई जब ये लड़के भगवान गणेश की मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए तालाब में गए थे । थाना प्रभारी हीरालाल मिश्रा ने बताया कि एक अन्य घटना में सतना जिले के जुरा गांव के तालाब में नौ से 11 साल की उम्र के तीन लड़के डूब गए ।

राजगढ़ जिले के कचरिया गांव में 17 वर्षीय ब्रज सिंह गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने गए थे, तभी वह फिसल कर कुएं में गिर गए । बचाए जाने पर उसे सारंगपुर के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया । हालांकि उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे शाजापुर अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । राजस्थान के अजमेर जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान दो लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई । घटना मांगलियावास इलाके के एक खेत में हुई ।

खेत के मालिक अभिषेक (35) और एक अन्य व्यक्ति राजकुमार (30) मूर्ति को विसर्जित करते हुए तालाब में फिसल गए । मांगलियावास के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने दोनों लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे ।

पुणे शहर के पास पिंपरी चिंचवाड़ के अलंदी रोड इलाके में रविवार शाम भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान एक 18 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति के डूबने की आशंका है । उन्होंने कहा कि मृतक के शव की पहचान प्रज्वल काले के रूप में हुई है, जबकि दत्ता थोम्ब्रे (20) की तलाश की जा रही है, जो काले के साथ नदी के पानी में प्रवेश कर गया था ।
 

Web Title: At least 16 deaths reported in 4 states during Ganesh idol immersions in up mp maharashtra and rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे