"10 दिनों में एक नई पार्टी की घोषणा करूंगा", घाटी में गुलाम नबी आजाद ने किया ऐलान

By रुस्तम राणा | Published: September 11, 2022 04:01 PM2022-09-11T16:01:17+5:302022-09-11T16:04:29+5:30

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'क्या होता अगर मैंने बैलिस्टिक मिसाइल इस्तेमाल की होती? ऐसा करने पर वे (कांग्रेस) गायब ही हो जाते।'

At J&K rally, Ghulam Nabi Azad says will announce new party in 10 days | "10 दिनों में एक नई पार्टी की घोषणा करूंगा", घाटी में गुलाम नबी आजाद ने किया ऐलान

"10 दिनों में एक नई पार्टी की घोषणा करूंगा", घाटी में गुलाम नबी आजाद ने किया ऐलान

Highlightsगुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह 10 दिनों में एक नई पार्टी की घोषणा करेंगेबकौल आजाद उनकी पार्टी का सर्वोच्च एजेंडा- जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करानाकांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- 'क्या होता अगर मैंने बैलिस्टिक मिसाइल इस्तेमाल की होती?

श्रीनगर:कांग्रेस छोड़ने के हफ्तों बाद गुलाम नबी आजाद ने रविवार को पार्टी से जुड़ी अहम घोषणा की है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अनुभवी नेता ने कहा कि वह 10 दिनों में एक नई पार्टी की घोषणा करेंगे।

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जम्मू-कश्मीर में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए, आजाद ने जोर देकर कहा कि उनकी नई पार्टी केंद्र शासित प्रदेश के दो प्रांतों के लोगों को एक साथ लाएगी, जिसका सर्वोच्च एजेंडा जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करना है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'क्या होता अगर मैंने बैलिस्टिक मिसाइल इस्तेमाल की होती? ऐसा करने पर वे (कांग्रेस) गायब ही हो जाते।' 

आजाद ने कहा, इस समय राष्ट्रीय पार्टी मेरी प्राथमिकता नहीं है। क्योंकि इसके लिए बहुत अधिक परामर्श की आवश्यकता होती है और अन्य वरिष्ठों को भी इसमें शामिल होना पड़ता है। यह उनके परामर्श से किया जाएगा। जब हम घोषणा करते हैं कि हम एक राष्ट्रीय पार्टी शुरू कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से लोग आएंगे। मेरी पहली प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर है और कांग्रेस (जम्मू-कश्मीर) का 90 फीसदी मेरे साथ पहले ही आ चुका है।

आपको बता दें कि इससे पहले आजाद ने पिछले रविवार को जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी पार्टी के तीन एजेंडों की बात की थी। उन्होंने कहा था कि, उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में तीन मुद्दों पर काम करेगी। पहला पूर्ण राज्य की बहाली, दूसरा भूमि के अधिकार और तीसरा मूल अधिवास के लिए रोजगार पर ध्यान केंद्रित करेगा।

इसके अलावा उन्होंने यह कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनके राजनीतिक संगठन की पहली इकाई जम्मू-कश्मीर में बनाई जाएगी। आजाद ने कहा, "मेरी पार्टी पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने, जमीन के अधिकार और मूल निवासी को रोजगार देने पर ध्यान देगी।" इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि उन्हें अपनी पार्टी के लिए एक नाम पर फैसला करना बाकी है। आजाद अपने जनाधार को मजबूत करने के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर में यात्रा कर रहे हैं। 

Web Title: At J&K rally, Ghulam Nabi Azad says will announce new party in 10 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे