महाराष्ट्र में सहायक वस्त्र आयुक्त को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया

By भाषा | Updated: January 26, 2021 00:28 IST2021-01-26T00:28:31+5:302021-01-26T00:28:31+5:30

Assistant Textile Commissioner arrested in Maharashtra for taking bribe | महाराष्ट्र में सहायक वस्त्र आयुक्त को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया

महाराष्ट्र में सहायक वस्त्र आयुक्त को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया

नागपुर, 25 जनवरी महाराष्ट्र के नागपुर में घूस लेने के आरोप में कपड़ा विभाग में एक सहायक आयुक्त को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो ने यह जानकारी दी।

ब्यूरो की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि वस्त्र आयुक्त के एक पीए को एक निजी सुरक्षा एजेंसी से पांच लाख रुपये घूस मांगने के आरोप में 11 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

वक्तव्य में कहा गया कि आरोपी और सहायक आयुक्त योगेश बाकरे ने कथित तौर पर घूस की मांग की थी। अदालत ने बाकरे को 27 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assistant Textile Commissioner arrested in Maharashtra for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे