दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहायक आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार: सीबीआई

By भाषा | Published: November 19, 2020 08:18 PM2020-11-19T20:18:28+5:302020-11-19T20:18:28+5:30

Assistant Commissioner of Food and Supplies Department of Delhi Government arrested taking bribe: CBI | दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहायक आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार: सीबीआई

दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहायक आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार: सीबीआई

नयी दिल्ली, 19 नवम्बर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक सहायक आयुक्त को बृहस्पतिवार को तब रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया जब वह एक उचित मूल्य की दुकान के मालिक से कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने साथ ही विभाग के एक संविदा कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया, जो सहायक आयुक्त जितेन्द्र सिंह राठी के साथ कथित रूप से सांठगांठ में काम कर रहा था।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली।

सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा, ‘‘आरोप लगाया गया था कि उक्त लोक सेवक ने शिकायतकर्ता की उचित मूल्य की दुकान के लाइसेंस के निलंबन को रद्द करने के लिए रिश्वत के रूप में 1.5 लाख रुपये की राशि की मांग की थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुकान मालिक से शिकायत मिलने पर, एजेंसी ने एक जाल बिछाया और आरोपी को खाद्य और आपूर्ति विभाग, दिल्ली के एक संविदा कर्मचारी के साथ शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assistant Commissioner of Food and Supplies Department of Delhi Government arrested taking bribe: CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे