Assembly Results: रुझान देख अमित शाह ने रद्द किया ग्रेटर नोएडा का दौरा, सीएम खट्टर को बुलाया दिल्ली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 11:17 AM2019-10-24T11:17:16+5:302019-10-24T11:23:57+5:30

शाह को गुरुवार को आईटीबीपी से जुड़े एक समारोह में जाना था। ताजा रुझानों में महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है लेकिन हरियाणा में पेंच फंच सकता है।

Assembly results: Amit Shah canceled visit to Greater Noida after trends, CM Khattar called Delhi | Assembly Results: रुझान देख अमित शाह ने रद्द किया ग्रेटर नोएडा का दौरा, सीएम खट्टर को बुलाया दिल्ली

Assembly Results: रुझान देख अमित शाह ने रद्द किया ग्रेटर नोएडा का दौरा, सीएम खट्टर को बुलाया दिल्ली

Highlightsहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है।चुनाव के रुझान देखकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ग्रेटर नोएडा का दौरा रद्द कर दिया है।

महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के रुझान देखकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ग्रेटर नोएडा का दौरा रद्द कर दिया है। शाह को गुरुवार को आईटीबीपी से जुड़े एक समारोह में जाना था। ताजा रुझानों में महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है लेकिन हरियाणा में पेंच फंच सकता है। संभावित नतीजों को देखते हुए अमित शाह ने अपना दौरा रद्द कर दिया और दोपहर दो बजे वो बीजेपी मुख्यालय जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है।

गौरतलब है कि फिलहाल दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है और एग्जिट पोल ने भी संकेत दिए हैं कि एक बार फिर पार्टी इन राज्यों में सत्ता पर काबिज होने में कामयाब रहेगी। दोनों ही राज्यों में 21 अक्टूबर को वोट डाले गये थे।  हरियाणा में 68.46 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि महाराष्ट्र में 63 प्रतिशत वोट पड़े। बात सीटों की करें तो हरियाणा में 90 और महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें है।

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के रुझान मिल चुके हैं। इनमें बीजेपी 37 सीटों पर, कांग्रेस 33 सीटों पर, जेजेपी 10 सीटों पर और अन्य 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अगर ये रुझान नतीजों में तब्दील हो गए तो किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। इस स्थिति में हरियाणा में सरकार बनाने के लिए गठबंधन की कवायद तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने दुष्यंत चौटाला से संपर्क कर मुख्यमंत्री पद ऑफर किया है। दूसरी तरफ बीजेपी ने प्रकाश सिंह बादल को जेजेपी से बात करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

Web Title: Assembly results: Amit Shah canceled visit to Greater Noida after trends, CM Khattar called Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे