राजद की गोवा इकाई का जदयू में विलय, सीएम नीतीश से प्रभावित, विधानसभा चुनाव पर फोकस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 26, 2021 19:38 IST2021-10-26T18:04:05+5:302021-10-26T19:38:23+5:30

जदयू के सिद्धांतों  और उसके नेतृत्व से प्रभावित होकर सभी नेता शामिल हुए। जदयू में विलय कर साथ आगे काम करने का फैसला किया है।

assembly elections RJD Goa unit merged JDU CM Nitish kumar lalu yadav bihar patna delhi | राजद की गोवा इकाई का जदयू में विलय, सीएम नीतीश से प्रभावित, विधानसभा चुनाव पर फोकस

जनता दल ( यूनाइटेड ) का नेतृत्व और इसकी विचारधारा सबको बड़े लक्ष्यों के प्रति काम करने के लिए प्रभावित करती है।

Highlightsफ्रांसिस कोलासो, एंथनी परेरा, अनूप जामबोदकर और महिला नेता राजिया शेख शामिल हैं।सामाजिक और राजनीतिक रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जनता दल (राजद ) की गोवा राज्य इकाई का पूरी तरह से जनता दल (यूनाइटेड ) में विलय हो गया है। गोवा राज्य इकाई राजद अध्यक्ष जनाब अहमद कादर के नेतृत्व में पार्टी के प्रमुख नेताओं, जिनमें फ्रांसिस कोलासो, एंथनी परेरा, अनूप जामबोदकर और महिला नेता राजिया शेख शामिल हैं।

गोवा राजद अध्यक्ष अहमद कादर सहित अन्य पदाधिकारियों ने जद(यू) के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान की मौजूदगी में जंतर मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य इकाई का विलय कराया।

जद (यू) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में दावा किया गया कि कादर के नेतृत्व में राजद के फ्रांसिस कोलासो, एंथनी परेरा, अनूप सिन्हा, अशोक जम्बोदकर और रजिया शेख समेत पार्टी का जद (यू) में विलय हुआ। कादर को गोवा की जद (यू) इकाई का अध्यक्ष, जम्बोदकर को उपाध्यक्ष, सिन्हा को महासचिव और शेख को महिला मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

पार्टी ने कहा, ‘‘इस विलय और गोवा के नेताओं को मिली नयी जिम्मेदारी से जद (यू) का गोवा में जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत होगा और अगले वर्ष फरवरी में होने वाले राज्य विधानसभा के चुनाव में सकारात्मक दिशा में नयी शुरुआत होगी।’’ समर्थकों के साथ जदयू के सिद्धांतों और उसके नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी महासचिव जनाब अफाक अहमद खान के समक्ष राष्ट्रीय कार्यालय 7 जंतर मंतर में आयोजित एक समारोह में जदयू में विलय कर साथ आगे काम करने का फैसला किया है।

इस अवसर पर पार्टी महासचिव अफाक अहमद खान ने कहा कि हमारे सर्वमान्य नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह हमेशा पार्टी में उनका स्वागत करते हैं, जो पार्टी की विचारधारा पर चलकर सामाजिक और राजनीतिक रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं।

हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि जनता दल ( यूनाइटेड ) का नेतृत्व और इसकी विचारधारा सबको बड़े लक्ष्यों के प्रति काम करने के लिए प्रभावित करती है और एक ऐसा अवसर प्रदान करती है जिससे  सभी वर्ग के लोग इसकी वैचारिक राजनीतिक पक्ष के साथ गर्व की अनुभूति करते हैं और न्याय के साथ विकास की वैचारिक अवधारणा को पर साथ चलने को प्रेरित करती है।

Web Title: assembly elections RJD Goa unit merged JDU CM Nitish kumar lalu yadav bihar patna delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे