Assembly Elections 2023: "ओवैसी भाजपा से पैसे लेकर कांग्रेस का वोट काटते हैं, पूरी दुनिया जानती है", अधीर रंजन चौधरी ने एआईएमआईएम प्रमुख के बयान पर किया पलटवार
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 14, 2023 18:09 IST2023-11-14T18:03:09+5:302023-11-14T18:09:58+5:30
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि औवेसी भाजपा के लिए चुनावी मुकाबला आसान बनाने के लिए कांग्रेस का वोट काट रहे हैं।

फाइल फोटो
मुर्शिदाबाद:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा तेलंगाना कांग्रेस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित किये जाने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि औवेसी भाजपा के लिए चुनावी मुकाबला आसान बनाने के लिए कांग्रेस का वोट काट रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अधीर रंजन ने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी वोट काटने के लिए जाने जाते हैं। पूरा देश यह जानता हैकि वो भाजपा से पैसे लेते हैं। भाजपा उन्हें पैसे देती है ताकि वे कांग्रेस के वोट काट सकें और उससे भाजपा के लिए चुनावी मुकाबला आसान हो सके।"
दरअसल आज तेलंगाना में असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि हैदराबाद में जो कांग्रेस का मुख्यालय है उसे मोहन भागवत नियंत्रित कर रहे हैं। यही नहीं असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को संघ का आदमी बता दिया था।
ओवैसी को जवाब देने के साथ अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद में भाजपा पर भी जबरदस्त हमला किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध का दावा करती है लेकिन उसे इस दावे से पहले खुद के भीतर झांकना चाहिए और अपने अंदर की बुराई को पहचानना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "तेलंगाना में कांग्रेस के बदलाव की आंधी चल चुकी है और इस आंधी से बाहर निकलने के लिए भाजपा ने अपने सबसे भरोसेमंद नेता असदुद्दीन औवेसी का सहारा लिया है। भाजपा खुद को पाक-साफ बताते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध की बात कर रही है लेकिन सबसे पहले पीएम मोदी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उनकी पार्टी से ही भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा बू आ रही है।''
अधीर ने कहा कि चूंकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पूरे देश में जाति आधारित जनगणना का समर्थन कर रहे हैं, इसलिए वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बाधा साबित हो रहे हैं।
कांग्रेस नेता अधीर ने कहा, "राहुल गांधी पूरे देश में जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं और कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जाति जनगणना का वादा किया है। मोदी का सपना सभी हिंदुओं को एकजुट करना है और हिंदुओं को धोखा देकर हिंदुत्व के नाम पर चुनाव लड़ना था।"
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 'हम दो हमारे दो' सरकार इस विचार की विरोधी है।
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी कह रहे हैं कि हिंदू समाज के भीतर भेदभाव है, हमें अपने समाज के भीतर भी ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में पता लगाना चाहिए। मोदी को यह पसंद नहीं है। वह सांप्रदायिक राजनीति में शामिल होना चाहते हैं। हम चाहते हैं जाति जनगणना और उसके आधार पर सभी सरकारी योजनाओं की योजना बनाई जानी चाहिए। यह हम दो हमारे दो की सरकार है और किसी के लिए नहीं है।''
अधीर रंजन ने भाजपा द्वारा राज्यों के चुनावी अभियानों में राम मंदिर का जिक्र करने पर कहा, "राम मंदिर अब भाजपा का चुनावी मुद्दा बन गया है। मोदी सीमाओं पर भी राम मंदिर के बारे में बोल रहे हैं। उनके लिए भगवान राम अब एक चुनावी मुद्दा बन गए हैं। भारत राम से सदियों से परिचित है, लेकिन वह मोदी के राम नहीं हैं। मोदी के लिए राम एक चुनावी मुद्दा हैं, जबकि राम असल में भारत के भक्ति की अभिव्यक्ति हैं।"