Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन, 50 फीसदी क्षमता के साथ रैली की मंजूरी

By रुस्तम राणा | Published: February 12, 2022 08:39 PM2022-02-12T20:39:57+5:302022-02-12T21:01:51+5:30

चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब राजनीतिक दल/उम्मीदवार सभी मौजूदा निर्देशों का पालन करते हुए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकते हैं।

Assembly Elections 2022 The Election Commission further relaxes the provisions of campaigning | Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन, 50 फीसदी क्षमता के साथ रैली की मंजूरी

Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन, 50 फीसदी क्षमता के साथ रैली की मंजूरी

Highlightsपार्टी अथवा उम्मीदवारों को 50 फीसदी की क्षमता के साथ रैली की मंजूरीपार्टियां या उम्मीदवार अब पदयात्रा भी निकाल सकेंगी

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Elections 2022) को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार को लेकर मौजूदा प्रतिबंधों में ढील दी है। चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब राजनीतिक दल/उम्मीदवार सभी मौजूदा निर्देशों का पालन करते हुए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकते हैं। 

अपने दिशा-निर्देश में आयोग ने पार्टी अथवा उम्मीदवारों को 50 फीसदी की क्षमता के साथ रैली की मंजूरी दी है। पार्टियां अब पदयात्रा भी निकाल सकेंगी। अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से तय अधिकतम संख्या के मानदंडों में से जो कम हो उसका पालन करना होगा। पदयात्राओं और रोड शो में भी समर्थकों की संख्या को लेकर एसडीएमए के दिशा निर्देश मान्य होंगे।

बंद हॉल में तो पहले से ही कुल क्षमता के पचास फीसद लोगों को बिठाकर चुनाव सभा करने का नियम पहले की तरह लागू रहेगा। इस दौरान कॉविड गाइडलाइन का पालन करना भी जरूरी होगा। दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते आयोग के द्वारा चुनाव प्रचार में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। लेकिन अब चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार में ढील दे दी है। 

इससे पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने चुनावी सभाओं में 11 फरवरी तक प्रतिबंध को बढ़ा दिया था। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ मामलों में रियायत भी दी थी।

तब आयोग ने राजनीतिक दलों को 1000 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली शारीरिक रैलियों की अनुमति दी थी। इसके अलावा 500 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली इनडोर बैठकें करने की इजाजत दी थी। वहीं डोर-टू-डोर अभियान के लिए बीस लोगों को अनुमति दी गई थी। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर इन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। 

Web Title: Assembly Elections 2022 The Election Commission further relaxes the provisions of campaigning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे