विधानसभा चुनाव 2019: चुनावी प्रचार को लेकर राहुल गांधी का मौन!

By हरीश गुप्ता | Published: September 27, 2019 08:58 AM2019-09-27T08:58:59+5:302019-09-27T08:58:59+5:30

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी, वर्धा के गांधी आश्रम से पदयात्र में भाग ले सकते हैं, लेकिन यह कार्यक्रम गैर-राजनीतिक है और चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं है.

Assembly Elections 2019: Rahul Gandhi's silence regarding election campaign | विधानसभा चुनाव 2019: चुनावी प्रचार को लेकर राहुल गांधी का मौन!

फाइल फोटो

Highlightsउत्तरप्रदेश की प्रभारी प्रियंका पर हरियाणा में प्रचार के लिए सैलजा, भूपिंदर सिंह हुड्डा सहित अनेक नेताओं का भारी दबाव है. तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं होने के बावजूद सोनिया गांधी के दोनों राज्यों में कुछ रैलियों को संबोधित करने के संकेत मिले हैं.

महाराष्ट्र और हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रचार अभियान में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की शिरकत को लेकर असमंजस का दौर जारी है. अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड के दौरे के अलावा पार्टी के मामलों में उनके कोई रूचि नहीं दिखाने के कारण यह संभावना बढ़ती दिख रही है कि वह खुद को चुनाव प्रचार से दूर रखें. असमंजस इस बात के कारण बढ़ गया है कि उन्होंने न तो हां कहा है और न ना.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और सीडब्ल्यूसी की बैठक सहित अन्य बैठकों में राहुल के भाग नहीं लेने के कारण यह संभावना प्रबल होती जा रही है कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रचार की कमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के हाथों में ही होगी. गुलाम नबी आजाद जैसे वरिष्ठ नेता ने जब राहुल के कार्यालय से हरियाणा में प्रचार की संभावना जानना चाही तो कोई जवाब नहीं मिला. वैसे राहुल के कार्यालय से जवाब में ‘ना’ भी नहीं कहा गया है और न सहमति जताई गई है.

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी, वर्धा के गांधी आश्रम से पदयात्र में भाग ले सकते हैं, लेकिन यह कार्यक्रम गैर-राजनीतिक है और चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं है. तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं होने के बावजूद सोनिया गांधी के दोनों राज्यों में कुछ रैलियों को संबोधित करने के संकेत मिले हैं. उत्तरप्रदेश की प्रभारी प्रियंका पर हरियाणा में प्रचार के लिए सैलजा, भूपिंदर सिंह हुड्डा सहित अनेक नेताओं का भारी दबाव है. नवजोत सिंह सिद्धू के परिदृश्य से गायब हो जाने के बाद अब प्रचार की पूरी जिम्मेदारी गांधी परिवार के ही कंधों पर आ गई है.

Web Title: Assembly Elections 2019: Rahul Gandhi's silence regarding election campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे